Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shivraj Singh Chouhan: 'लाड़ली बहनों 10 तारीख आने वाली है...' चर्चा में पूर्व सीएम शिवराज की ये पोस्ट

    Updated: Sun, 07 Jan 2024 09:59 AM (IST)

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों चिंता मत करना 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में पैसा आएगा। बहन-भाई का रिश्ता विश्वास का होता है इसकी डोर कभी टूटेगी नहीं। दरअसल मोहन यादव के सीएम पद की शपथ के बाद यह महिलाओं की पहली किस्त है इसलिए इस बात पर संदेह था कि आखिर यह किस्त अपने समय पर खाते में पहुंचेगी या नहीं।

    Hero Image
    लाडली बहना योजना की किस्त को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने किया पोस्ट (फाइल फोटो)

    ऑनलाइन डेस्क, भोपाल (मध्य प्रदेश)। लाडली बहना योजना की किस्त 10 जनवरी को महिलाओं के खाते में जमा होने वाली है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में शिवराज ने अपने प्रदेश की महिलाओं से कहा है कि महीने की 10 तारीख और खुशियां आने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत महीने की 10 तारीख को प्रदेश की महिलाओं के खाते में 1000 रुपये जाने का प्रावधान है। कई अटकलों के बाद यह साफ हुआ है कि योजना के तहत महिलाओं को इस महीने अपने खाते में पैसे मिल जाएंगे।

    शिवराज सिंह चौहान ने किया पोस्ट

    शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर महिलाओं की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, "लाड़ली बहनों, 10 तारीख आने वाली है...। एक बार फिर आपके खाते में खुशियों की किस्त जमा होगी।"

    इससे एक दिन पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के भेरुंदा पहुंचे थे। वहां उन्होंने रोड स्वीपिंग और स्काई लिफ्ट का लोकार्पण किया और लाडली बहनों को संबोधित किया था। वहां उन्होंने भरोसा दिलाया कि लाडली बहनों को लखपति बहना बनाने का अभियान हर हाल में चलाएंगे।

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों चिंता मत करना, 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में पैसा आएगा। बहन-भाई का रिश्ता विश्वास का होता है, इसकी डोर कभी टूटेगी नहीं। उन्होंने लाडली बहनों के सिर पर हाथ रखा और गले लगाया।

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग

    दरअसल, मोहन यादव के सीएम पद की शपथ के बाद यह महिलाओं की पहली किस्त है, इसलिए इस बात पर संदेह था कि आखिर यह किस्त अपने समय पर खाते में पहुंचेगी या नहीं। हालांकि, सभी अटकलों के बीच बीते शनिवार को सीएम मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और जानकारी दी कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण पर कार्य करेगी।

    यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया ट्वीट, लिखा- 'मुख्यमंत्री जी, डिंडौरी SP मेरे रिश्तेदार हैं, इन्हें लूप लाइन में ही रखें'

    पीएम मोदी के विजन का किया जिक्र

    CM डॉ यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रहे हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए मध्य प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है और आने वाली 10 जनवरी को सभी लाडली बहन के खातों में योजना का रुपया पहुंच जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir: 'जहां-जहां भगवान राम के पड़े चरण, उन्हें बनाया जाएगा तीर्थ स्थल', मोहन सरकार ने 22 जनवरी को लेकर की खास तैयारी