Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया ट्वीट, लिखा- 'मुख्यमंत्री जी, डिंडौरी SP मेरे रिश्तेदार हैं, इन्हें लूप लाइन में ही रखें'

    By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 03:43 AM (IST)

    मुख्यमंत्री जी डिंडौरी एसपी (पुलिस अधीक्षक) अखिल पटेल मेरे रिश्तेदार है इन्हें फील्ड से हटाकर पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) में लूप लाइन में ही रखें। इसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को संबोधित एक पोस्ट में लिखी। उन्होंने ये भी लिखा कि हाल ही में हुए इस स्थानांतरण आदेश का कुछ गलत अर्थ निकाला जा रहा है।

    Hero Image
    नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया ट्वीट

    जेएनएन, भोपाल। मुख्यमंत्री जी, डिंडौरी एसपी (पुलिस अधीक्षक) अखिल पटेल मेरे रिश्तेदार है, इन्हें फील्ड से हटाकर पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) में लूप लाइन में ही रखें।

    इसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) को संबोधित एक पोस्ट में लिखी।

    एक्स पर ट्वीट कर ये लिखा

    सिंघार ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री जी नवनियुक्त डिंडौरी पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल मेरे रिश्तेदार हैं। शायद यह जानकारी आपको भी नहीं होगी, लेकिन मीडिया में आई खबरों से लग रहा है कि हाल ही में हुए इस स्थानांतरण आदेश का कुछ गलत अर्थ निकाला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे लिखा कि कौन अधिकारी कहां पदस्थ हो, यह आपका विवेकाधीन अधिकार है, परंतु मेरा निवेदन है कि यह आदेश निरस्त कर उन्हें लूप-लाइन में ही रखा जाए, ताकि प्रदेश की जनता के सामने भ्रम की स्थिति न रहे एवं एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी की छवि भी खराब न हो। साथ ही मीडिया को भी एहसास रहे कि इस तरह की भ्रमित करने वाली टेबल या मैनेज न्यूज ना बनाई जाएं।

    अखिल पटेल सिंघार को हैं बहनोई

    बता दें कि अखिल पटेल नेता प्रतिपक्ष सिंघार के बहनोई हैं और राज्य सरकार ने पिछले दिनों डिंडौरी एसपी संजीव कुमार सिन्हा को गुना एसपी पर नियुक्त किया था।

    वहीं उनकी जगह अखिल पटेल को डिंडौरी का एसपी बनाया गया। अखिल पटेल पिछली सरकार में अनूपपुर के एसपी भी रह चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- भोपाल के अवैध बालगृह से गायब 26 बच्चियां घर पर मिलीं, तीन अधिकारी निलंबित