Madhya Pradesh में सर तन से जुदा नारे लगाने वालों पर सरकार सख्त, गृह मंत्री बोले- वायरल वीडियो की हो रही जांच
Madhya Pradesh News असामाजिक तत्वों द्वारा लगाए गए नारों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाेने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो के आधार पर पुलिस लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
खंडवा, जागरण ऑनलाइन डेस्क। पैंगबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर नौ अक्टूबर को देश भर में जुलूस निकाला गया। इस दौरान मध्य प्रदेश के खंडवा से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में कुछ शरारती तत्व 'सर तन से जुटा' के नारे लगाते दिख रहे हैं। इस पर मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाया है।
शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा - गृह मंत्री
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वायरल वीडियो में कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाने का मामला संज्ञान में आया है। सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। मामले में पुलिस को वायरल वीडियो की जांच करने का आदेश दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गृह मंत्री ने कहा कि शांति-व्यवस्था भंग करने वालों अथवा देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह के मामलों में पुलिस को जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। 'सर तन से जुदा' के नारे लगाने वाला वायरल वीडियो खंडवा के बड़ाबम चौराहे का बताया जा रहा है।
पहले से मुस्तैद था पुलिस-प्रशासन
मालूम हो कि नौ अक्टूबर को ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर देशभर में मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकाला गया और तरह-तरह के आयोजन हुए। इस दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था।
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई - एसपी
खंडवा के वायरल वीडियो मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि नारे लगाते हुए एक वीडियो सामने आया है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आपत्तिजनक नारे लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
55 सेकेंड का है वायरल वीडियो
वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि ये जुलूस खंडवा के ही इमलीपुरा चौराहे से शहर काजी सैय्यद निसार अली की देखरेख में निकाला गया था। जुलूस में काफी संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे। 55 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में भी काफी भीड़ देखी जा सकती है।
इस तरह वायरल हुई वीडियो
बताया जा रहा है कि बड़ाबम चौराहे से आगे निकलते ही जुलूस में मजहबी नारे लगा रहे कुछ लोग अचानक ही भड़काऊ नारे लगाने लगे। वायरल वीडियो में ये लोग जोर-जोर से 'गुस्ताख ए नबी की यही सजा, सर तन से जुदा' के नारे लगाते दिख रहे हैं। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने इनकी वीडियो बना वायरल कर दी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
तीन हफ्ते पहले डॉक्टर को मिली थी धमकी
गाजियाबाद के एक डॉक्टर को तीन हफ्ते पहले उनका सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी। आरोपियों ने यूएस के नंबर से उन्हें व्हाटसएप कॉल कर धमकी दी थी। धमकी देते हुए कहा था कि मोदी और योगी भी नहीं बचा पाएंगे। डॉक्टर को यह धमकी उनके हिंदू संगठनों से नाता रखने पर दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।