काम की खबर: Indigo फिर शुरू करेगा भोपाल से लखनऊ के बीच सीधी फ्लाइट, शुरू हुई बुकिंग; जानें कितना रहेगा किराया?
काम की खबर भोपाल और लखनऊ हवाई कनेक्शन के माध्यम से चार साल बाद फिर से जुड़ने जा रहा है। इंडिगो ने भोपाल-लखनऊ के बीच फ्लाइट सप्ताह में पांच दिन संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बेंगलुरु दिल्ली तक कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विचार चल रहा है। साथ ही पुणे के लिए भी फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिगो अपनी हवाई कनेक्टिविटी में लगातार इजाफा कर रहा है। इस बीच इंडिगो ने भोपाल से लखनऊ के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, यात्रियों को लखनऊ और भोपाल के बीच चार साल बाद फिर से सीधी उड़ान मिल पाएगी।
इंडिगो ने शेड्यूल किया जारी
दरअसल, इंडिगो ने 31 मार्च से प्रस्तावित उड़ान का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस शेड्यूल के मुताबिक, इंडिगो ने भोपाल-लखनऊ के बीच एक हफ्ते में पांच दिन फ्लाइट को शुरू करने का फैसला किया है। भोपाल-लखनऊ के बीच 31 मार्च से सीधी फ्लाइट मिल सकेगी। ये फ्लाइट रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को मिलेगी।
भोपाल-लखनऊ के बीच शुरू हुई बुकिंग
इसके साथ ही इंडिगो ने भोपाल-लखनऊ के बीच शुरू होने वाली फ्लाइट को लेकर बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसका किराया करीब पांच हजार रुपये हो सकता है। उल्लेखनीय है कि इंडिगो द्वारा चार साल पहले भी भोपाल से लखनऊ के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू की गई थी, जो एक दिन के बाद ही बंद कर दी गई थी।
इन शहरों को भी मिल सकती है फ्लाइट
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, इंडिगो ने अभी लखनऊ के लिए बुकिंग शुरू की है। साथ ही एयर इंडिया से पुणे के लिए फ्लाइट शुरू करने पर चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि इंडिगो दिल्ली-बेंगलुरु के लिए अभी अतिरिक्त फ्लाइट शुरू कर सकता है। साथ ही यात्रियों द्वारा अयोध्या के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही है।
भोपाल-लखनऊ के बीच फ्लाइट का शेड्यूल
- भोपाल- प्रस्थान शाम 5:15 बजे
- लखनऊ- आगमन शाम 6:50 बजे
- लखनऊ- प्रस्थान शाम 7:15 बजे
- भोपाल- आगमन रात्रि 8:45 बजे
यह भी पढ़ें- इंडिगो की फ्लाइट के भोजन कक्ष में मिला कॉकरोच, यात्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- 'ये भयानक है'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।