Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: रतलाम के पास शरारती तत्वों ने पटरियों पर रखी लोहे की बेंच, ट्रेन का इंजन टकराया, पलटने से बची ट्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 04:33 PM (IST)

    Indian Railway बांद्रा (मुम्बई) से दिल्ली की तरफ जा रही 12907 बांद्रा टर्मिनल - हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन बेंच से टकराया। टकराते ही ट्रेन रुक गई व बड़ा हादसा टल गया। समय रहते ट्रेन का ड्राइवर ब्रेक नहीं लगाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

    Hero Image
    Indian Railway: इंजन टकराते ही ट्रेन रुक गई व बड़ा हादसा टल गया।

    रतलाम, जेएनएन। Indian Railway: दिल्ली रेल मार्ग पर रतलाम रेल मंडल मुख्यालय के समीप स्थित रुनखेड़ा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्लेटफार्म पर रखी लोहे की बेंच रेल लाइन की पटरियों पर रख दी। इससे बांद्रा (मुम्बई) से दिल्ली की तरफ जा रही 12907 बांद्रा टर्मिनल - हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन बेंच से जा टकराया। इंजन टकराते ही ट्रेन रुक गई व बड़ा हादसा टल गया। समय रहते ट्रेन का ड्राइवर ब्रेक नहीं लगाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नईदुनिया को मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात रुनखेड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रखी लोहे की बैंच किसी शरारती तत्व ने उठाकर पटरियों पर रख दी थी। कुछ देर बाद वहां से बांद्रा टर्मिनल - हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति गुजरने वाली ट्रेन स्टेशन के समीप पहुंची। तभी ट्रेन के ड्राइवर को पटरियों पर लोहे की बेंच रखी हुई दिखाई दी।

    ड्राईवर ने ट्रेन रोकने के लिए तत्काल ब्रेक लगाये, इसके कारण ट्रेन धीमी गति से होती बेंच से जाकर टकरा गई। घटना में इंजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा तथा ना ही कोई जनहानी हुई। ट्रेन की रफ्तार कम नहीं होती तो वह तेजी से जाकर टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इससे हड़कंप मच गया, आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे व घटनास्थल की जांच की।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan News: विश्व प्रसिद्ध पीछोला झील का पानी नहाने योग्य नहीं, जानें कितनी साफ हैं उदयपुर की झीलें

    बेंच को हटाकर आधे घण्टे बाद ट्रेन को रवाना किया गया। आरपीएफ व जीआरपी ने आसपास के क्षेत्रों में बैंच रखने वाले की तलाश कर गैंगमैन से भी पूछताछ की, लेकिन बैंच रखने वाले का पता नहीं चल पाया। जीआरपी थाना प्रभारी लोकेंद्रसिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner