Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उज्‍जैन में युवक को पाइप पर उल्‍टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 12:26 PM (IST)

    उज्‍जैन के मतंगना में रहने वाले एक युवक पर तलवार चोरी का आरोप लगाकर उसे पाइप से उल्‍टा लटकाकर पीटा गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गयी और पीड़ित शख्‍स की तलाश शुरू कर दी है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

    Hero Image
    Ujjain News: युवक को पाइप पर उल्‍टा लटकाकर पीटा गया।

    उज्‍जैन, जागरण आनलाइन डेस्‍क। इंगोरिया थाना इलाके के मतंगना निवासी एक युवक पर चोरी का आरोप लगाकर पिटाई का मामला सामने आया है। युवक को पाइप पर उल्‍टा लटकाकर पीटा गया। इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद इंगोरिया पुलिस इस मामले को लेकर हरकत में आ गयी और पीड़ित युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की ससुराल देवास में है वो वहीं पर रहता है। पीड़ित के आने के बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

    जानें क्‍या है मामला  

    टीआई पृथ्वी सिंह खलाटे के अनुसार थाना इलाके के मतंगना निवासी दिलीप डोली नाम के शख्स की पिटाई का मामला दशहरे से पहले का है। उसे मशीन बोरिंग से निकलने वाले पाइप पर लटकाकर पीटा गया था। मोहल्ले में रहने वाले अर्जुन नाम के शख्स ने तलवार चोरी का आरोप लगाकर दिलीप की पिटाई कर दी थी। दिलीप अपने ससुराल देवास में रहता है और गांव में रह रही अपनी मां के पास त्योहार मनाने आया था।

    इस दौरान उसकी पिटाई की गई। हालांकि उस दौरान दिलीप ने थाने में मारपीट की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवायी। शुक्रवार को जब इंटरनेट मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो मामले की जांच शुरू हुई। गांव के सरपंच व अन्य लोगों से पूछताछ में सामने आया कि दिलीप अपने ससुराल देवास में रहता है। उसकी तलाश के बाद उसे इंगोरिया बुलाया जाएगा और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज होगा।

    वीडियो सामने आने के बाद टीआइ लाइन अटैच

    इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर एसपी सत्येंद्र कुमार ने टीआई खलाटे को लाइन अटैच कर दी है।

    यह भी पढ़ें -

    Jabalpur Murder Case: प्‍यार में ठगे जाने पर प्रेमी ने काटा प्रेमिका का गला, मेखला रिसोर्ट में हत्‍या का मामला

    Dengue in Gwalior: ग्‍वालियर में डेंगू के शिकार हो रहे हैं मासूम, 500 मरीजों में 250 बच्‍चे