'मैं उसे जान से मार दूंगा जिसने...', लव ट्रायंगल में प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका का उजाड़ा घर; फोन रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा
जब बदरवास थाना के अंतर्गत बरखेड़ा ओवर ब्रिज के पास 26 मार्च को एक युवक की लाश पड़ी मिली थी। प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को सड़क हादसा मान कर चल रही थी लेकिन जब मृतक के स्वजन द्वारा हत्या का संदेह जताया तो पुलिस ने दूसरे एंगल से भी मामले की जांच की। जिसके बाद खुलासा हुआ कि यह हादसा नहीं एक मर्डर मिस्ट्री है।

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। 'मैं उसे जान से मार दूंगा जिसने मुझसे मेरी रवीना छीनी...', फोन पर अपनी शादीशुदा प्रेमिका से बात करते हुए आरोपित पवन यादव ने अजयपाल को बुलेरो से कुचलकर उसकी इरादतन हत्या कर दी। इस हत्या के बाद सभी को लगा कि यह सड़क हादसा है, लेकिन यह हादसा नहीं था कहानी कुछ और ही थी।
जब बदरवास थाना के अंतर्गत बरखेड़ा ओवर ब्रिज के पास 26 मार्च को एक युवक की लाश पड़ी मिली थी। प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को सड़क हादसा मान कर चल रही थी, लेकिन जब मृतक के स्वजन द्वारा हत्या का संदेह जताया तो पुलिस ने दूसरे एंगल से भी मामले की जांच की।
फोन रिकॉर्डिंग से हुआ मर्डर का खुलासा
जब पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तब कई ऐसे सुराग हाथ आए जिससे सड़क हादसा पल भर में हत्या में तब्दील हो गया। पुलिस ने संदेही को पकड़ कर जब पूछताछ शुरू की तो उसने भी बुलेरो वाहन से कुचलकर युवक की हत्या करना स्वीकार किया। इस मामले में एक ऑडियो भी सामने जिसमें आरोपित रवीना (अपनी प्रमीका) से कह रहा है कि ‘मैं उसे मारूंगा जिसने मुझसे मेरी रवीना छीनी है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।