Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Morena Road Accident: मुरैना में बड़ा सड़क हादसा, मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस पलटी; 40 यात्री घायल

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 07:34 AM (IST)

    Morena Road Accident मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देर रात मुरैना से मेहंदीपुर बालाजी के लिए एक बस रवाना हुई थी। बालाजी जा रही यह बस अचानक पलट गई। जब यह हादसा हुआ तब बस में 40 यात्री सवार थे। इस हादसे में सभी 40 यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के मुरैना में भीषण सड़क हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

    डिजिटल डेस्क, मुरैना। Morena Road Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना से मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस पलट गई। यह हादसा देर रात हुआ है। हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे। इस भीषण हादसे में बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना रात करीब 12 बजे हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल दो बालिकाओं को उपचार के लिए ग्‍वालियर रेफर किया गया है।

    सभी यात्री जा रहे थे मेहंदीपुर बालाजी 

    टीआई इंस्पेक्टर आलोक परिहार ने इस हादसे को लेकर कहा, ''यह श्रद्धालुओं की बस थी जो मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए जा रही थी और ग्वालियर से निकली थी...घायलों को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सर्वोत्तम संभव उपचार मिल रहा है। सभी घायलों को वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया है...।"

    घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल 

    पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सिकरौदा नहर के समीप NH44 पर हुआ। हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से घायलों को स्‍थानीय जिला चिकित्‍सालय लाया गया।

    यह भी पढ़ें- 'मैं उसे जान से मार दूंगा जिसने...', लव ट्रायंगल में प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका का उजाड़ा घर; फोन रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा