Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्विजय सिंह ने की PM मोदी-शाह की प्रशंसा, कहा- आपका प्रशंसक, क्योंकि विचारधारा से समझौता नहीं किया

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Mon, 10 Jul 2023 05:30 AM (IST)

    कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए ट्वीट किया कि आप सत्तालोलुप गद्दारों की जमात इकट्ठी कर रहे हो जो आपको पानी पी-पी कर गाली देते थे लेकिन आज आपके गुणगान कर रहे हैं। जिस दिन आप दोनों कुर्सी से उतरेंगे यही सारे गद्दार सबसे पहले आपको छोड़कर भागेंगे।

    Hero Image
    दिग्विजय सिंह ने की PM मोदी-शाह की प्रशंसा

    राज्य ब्यूरो, भोपाल। कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं आप दोनों का आलोचक हूं और रहूंगा, लेकिन आपने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया, इसलिए प्रशंसक हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की प्रशंसा के माध्यम से उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं पर बिना नाम लिए निशाना भी साधा।

    क्या कुछ बोले दिग्विजय सिंह

    उन्होंने मोदी और शाह को संबोधित करते हुए ट्वीट किया कि आप सत्तालोलुप गद्दारों की जमात इकट्ठी कर रहे हो, जो आपको पानी पी-पी कर गाली देते थे, लेकिन आज आपके गुणगान कर रहे हैं। जिस दिन आप दोनों कुर्सी से उतरेंगे, यही सारे गद्दार सबसे पहले आपको छोड़कर भागेंगे।

    उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बुरे समय में आपका साथ दिया, आज वे सब घर बैठ गए। खुद्दारों की फौज छोड़कर क्या आप गद्दारों की फौज से लड़ेंगे। आप दोनों बहुत बड़ी गलती कर रहो हो।

    उन्होंने आगे कहा कि मैं आप दोनों का आलोचक हूं और रहूंगा, पर आपने अपनी विधारधारा (जिसका मैं बुनियादी तौर पर विरोधी हूं) के साथ कभी समझौता नहीं किया, इसलिए प्रशंसक भी हूं।