Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Blast In Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह के अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, तीन लोगों की हुई मौत, 10 घायल

    Blast In Damoh मध्य प्रदेश के दमोह से ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। यह विस्फोट दमोह के एक पटाखा गोदाम में हुआ है। इस ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हो गई है और अबतक 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 31 Oct 2023 02:54 PM (IST)
    Hero Image
    एमपी के दमोह के पटाखा गोदाम में हुआ ब्लास्ट (प्रतीकात्मक फोटो)

    ऑनलाइन, दमोह। Blast in Damoh: एमपी के दमोह में एक पटाखा गोदाम में विस्फोट हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों के शव निकाले गए हैं। करीब 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई लोगों के दबे होने की सूचना है, जिन्हें बाहर निकालने प्रयास किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नियम के विरुद्ध घनी आबादी वाले क्षेत्र में फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। लोगों का कहना है कि दिवाली को लेकर बड़ी मात्रा में पटाखा बनाए जा रहे हैं। वहीं विस्फोट में घायल लोगों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। लोगों की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचे।

    दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई-  कलेक्टर मयंक अग्रवाल

    मध्य प्रदेश के दमोह में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया, "शहर के बीच में एक अवैध फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना मिली। घटना में 3 लोग मृत पाए गए हैं और 10 लोगों का इलाज जारी है। जांच के आदेश दिए गए हैं, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।"

    यह भी पढ़ें- MP Election 2023: कांग्रेस के जय और वीरू में लूट की होड़, मध्यप्रदेश को चौपट कहे जाने पर भड़के सीएम शिवराज

    यह भी पढ़ें- 'ये क्या ऊंट जैसा राज्य बना दिया...', मध्यप्रदेश का नक्शा देख नेहरू ने कही ये बात, भोपाल को बनाया राजधानी तो जबलपुर में क्यों नहीं मनी दिवाली?