गुना में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद कार पर पलटा ट्रक; तहसीलदार समेत तीन घायल
मध्य प्रदेश के गुना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक और पटवारी घायल हो गए हैं। बुधवार शाम को एक अनाज से भरे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इसके बाद वह ट्रक कार पर गिर गया। इस हादसे में घायल नायब तहसीलदार की स्थिति गंभीर है और उनको आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

जेएनएन, गुना। गुना जिले के कैंट थानाक्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक अनाज भरे ट्रक ने नायब तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक नायब तहसीलदार की गाड़ी पर पलट गया।
इस हादसे में कार सवार नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी घायल हो गए हैं। हादसे में नायब तहसीलदार की स्थिति गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
हादसे में तीन लोग घायल
प्राप्त जानाकारी के अनुसार नायब तहसीलदार अनुराग जैन राजस्व अमले में शामिल आरआइ कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी के साथ कार में सवार होकर पगारा में एक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए निकले थे। इस विवाद का निपटारा कर के वह वापस गुना लौट रहे थे।
बुधवार शाम को हुआ हादसा
इसी दौरान बुधवार शाम 6 बजे के करीब सामने से आ रहे एक अनाज से भरे ट्रक उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर कितनी तेज थी इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक अनियंत्रित होकर नायब तहसीलदार की कार के ऊपर ही गिर गया। वहीं, कार भी पलट गई। इस हादसे में कार सवार सभी तीन लोगों को चोटें आई हैं।
अस्पताल पहुंचे अधिकारी
इस हादसे में नायब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक व पटवारी भी दब गए। घटना को देख मौके पर ग्रामीण पहुंचे और तीनों को किसी तरीके से कार से बाहर निकाला। हादसे की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर हसीलदार की गंभीर हालत को देखते हुए आइसीयू में भर्ती किया है। अस्पताल में लेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह सहित अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।