Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP: मुरैना में कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, कार को 20 मीटर घसीटता रहा ट्रक, दो भाईयों सहित चार की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 11:11 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के मुरैना जिल के जौरा कस्बे में भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां एक ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें दो भाईयों सहित चार लोगों की मौत हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुरैना में कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, दो भाईयों सहित चार की मौत

    मुरैना, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के कांझावला कांड के बाद ऐसी कई घटनाएं लगातार सामने आई है। एक ऐसी ही घटना मध्यप्रदेश के मुरैना जिल के जौरा कस्बे से सामने आई है। जहां एमएस रोड पर ट्रक का जबरदस्त कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को बहुत तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के साथ कार 20 मीटर तक घसीटती चली गई थी। इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार दो भाईयों और एक बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार को 20 मीटर घसीटता रहा ट्रक

    यह पूरी घटना आज सुबह तड़के पांच बजे के करीब हुई है। इस भीषण सड़क हादसे में दोनों भाईयों की मौत मौके पर हुई और बहन सहित अन्य की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है। कार और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 20 से 25 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।

    हादसे में दो भाईयों की मौके पर हुई मौत

    मुरैना के जौरा कस्बे में एमएस रोड पर विधायक सूबेदार सिंह रजोधा के घर के सामने गुरुवार सुबह करीब पांच बजे यह घटना घटित हुई है। टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रक कार को करीब 20 से 25 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। पुलिस को तुरंत इस घटना की सूचना दी गई थी। बता दें कि इस भीषण सड़क हादसे में कार चला रहे 18 साल के धीरज और उसके छोटे भाई ऋषभ जिसकी उम्र 17 साल की है। दोनों की ही मौके पर मौत हो गई है।

    इलाज के दौरान गई बहन की जान

    साथ ही कार में बैठी मृतकों की बहन व प्रांसू नामक किशोर घायल हो गए हैं। हालांकि घटनास्थल पर से उन्हें तुरंत जौरा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां से घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। लेकिन अस्‍पताल में उपचार के दौरान ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

    यह भी पढ़े- कवि Kumar Vishwas ने वक्तव्य से मचे बवाल के बाद मांगी माफी, सफाई देते हुए कही ये बात...

    मौके से फरार हुआ ड्राइवर

    कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर के बाद वह ट्रक पर सड़क पर पलट गया था। लेकिन ट्रक का ड्राइवर तुरंत ही मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित ड्राइवर की तलाश करना शुरू कर दिया है। हालांकि पुलिस ने यह भी कहा है कि अभी मामले में आगे की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़े- Telangana: ग्रुप में जूनियर को लेकर करता था भद्दी बातें, छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास