Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश में दबंगों ने युवक को जमीन पर गिराकर पीटा, लात-घूंसे बरसाते रहे; डर के मारे कोई बचाने तक नहीं आया

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 05:55 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। यहां एक नाबालिग समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन में युवक की पिटाई की गई।

    Hero Image
    युवक को बेरहमी से पीटते दबंग। ( वीडियो से ली गई तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पैसों के लेनदेन में दबंगों ने युवक की पिटाई की। वीडियो में दो युवक एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटने में जुटे हैं। उस पर लात-घूसों की बारिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटने के बाद भागे आरोपी

    जानकारी के मुताबिक घटना 31 अक्टूबर यानी दीवाली के दिन की है। युवक को बुरी तरह से घायल करने के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। मगर किसी ने वारदात को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

    पांच के खिलाफ मामला दर्ज

    एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो में एक आरोपी जान से मारने की बात भी कह रहा है। पुलिस ने अभी तक पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    कोई युवक को बचाने नहीं आया

    घटना राजनगर थाना क्षेत्र के गांव डिगोनी की है। वीडियो में आरोपी लाठी-डंडों से युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं। पिटाई करते वक्त दबंग बेखौफ दिखे। काफी देर तक युवक को लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पिटते हैं। आस पास लोग खड़े हैं। मगर दंबगों के डर के आगे कोई युवक को बचाने नहीं आया।

    युवती के भाई ने युवक को पीटा

    उधर, इंदौर में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना इंदौर-देवास रोड पर क्षिप्रा पुल की है। युवती के भाई और दोस्तों ने युवक के साथ मारपीट की है। युवक ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

     (युवती के भाई ने युवक को बेरहमी से पीटा)

    मंदिर से लौटते वक्त किया हमला

    शिकायत में युवक ने बताया कि वह अपनी महिला मित्र के साथ देवास स्थित माता टेकरी देवी के दर्शन करने गया था। वहां से लौटते वक्त युवती के भाई और उसके दोस्तों ने रोक लिया। आरोपियों ने पहचान पत्र भी मांगा। हालांकि पीड़ित के पास आईडी कार्ड नहीं था। इसके बाद आरोपियों ने युवक से नाम पूछा। जैसे ही उसने अपना नाम विवेक बताया वैसे ही आरोपियों ने हमला शुरू कर दिया। आरोपी बाइक से दूसरी जगह ले जाकर भी युवक की पिटाई की। इतना ही नहीं धमकी दी कि अगर बहन के साथ दिखा तो जान से मार देंगे।

    यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में हाथियों का तांडव, दो लोगों की ली जान और एक को किया घायल; इलाके में दहशत

    यह भी पढ़ें: पति की हुई मौत तो गर्भवती पत्नी से साफ कराया खून से लथपथ बेड, अस्पताल का वीडियो हो रहा वायरल