मध्य प्रदेश: पीथमपुर में बीच सड़क टैंकर से गैस लीकेज, मौके पर पहुंची पुलिस; शहरी इलाके से बाहर निकाला वाहन
इंदौरमा-पीथमपुर में शुक्रवार दोपहर एक घरेलू गैस टैंकर से रिसाव शुरू हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टैंकर को शहरी क्षेत्र से बाहर निकाला। बीपीसीएल की टीम को सूचित किया गया जिसने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रिसाव को बंद किया। सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। टैंकर में 15 टन गैस थी और वह उन्नाव जा रहा था।

जेएनएन, इंडोरामा-पीथमपुर। पीथमपुर सेक्टर-1 थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में महू-नीमच रोड पर शुक्रवार दोपहर को घरेलू गैस से भरे टैंकर से अचानक गैस रिसाव होने लगा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल गैस लीकेज हो रहे टैंकर को शहरी क्षेत्र से बाहर निकलवाया। इसके बाद टीम को सूचना देकर लीकेज बंद करने का कार्य शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद लीकेज बंद कराकर टैंकर को पुन: रवाना किया।
सुरक्षा के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कर टैंकर करीब 15 टन गैस लेकर उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले में जा रहा था। तभी गुडलक चौराहे पर करीब 3.30 बजे अचानक टैंकर में से गैस रिसाव होने लगा। टैंकर को रोका गया और इसकी सूचना सेक्टर-1 पुलिस को दी।
सेक्टर-1 पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कर सबसे पहले टैंकर को शहरी क्षेत्र के बाहर पीथमपुर चौपाटी के सर्विस रोड पर सुनसान क्षेत्र तक पहुंचाया। इसके साथ ही बीपीसीएल की टीम को सूचना दी गई।
पुलिस ने एहतियातन उठाए ये कदम
सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया। पीथमपुर चौपाटी पर किशनगंज थाना लगने के चलते एक ओर किशनगंज पुलिस ने सर्विस रोड पर वाहनों को जाने से रोका। साथ ही दूसरी ओर से सेक्टर-1 पुलिस ने व्यवस्था संभाली। क्षेत्र को प्रतिबंधित किया। सभी को टैंकर से करीब 200 मीटर दूरी पर रहने को कहा।
इसी बीच लीकेज बंद करने के लिए बीपीसीएल की टीम के दो लोग टैंकर पर चढ़े और लीकेज बंद करने का प्रयास कर रहे थे।
किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि करीब एक से डेढ़ घंटे में टीम ने टैंकर के ऊपर से लीकेज हो रहे वाल्व को कड़ी मशक्कत के बाद बंद किया। जिसके बाद लीकेज बंद हुआ और फिर टैंकर को रवाना किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।