Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम बनते ही मोहन यादव कैबिनेट ने लिए दो बड़े फैसले, नई सरकार के इस कदम से गदगद हुईं उमा भारती

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 01:22 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम बनते ही दो फैसले लिए। उन्होंने पहला फैसला किया कि खुले में मांस और अंडे की बिक्री पर सख्ती लगाई जाएगी और दूसरा यह कि धार्मिक स्थानों पर जोर से लाउडस्पीकर बजाने पर कार्रवाई होगी। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी सरकार के इस दोनों फैसलों पर खुशी जाहिर की है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार के फैसले ने उमा भारत को खुश कर दिया।(फोटो सोर्स: नई दुनिया)

    जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश में 'मोहन राज' की शुरुआत हो चुकी है। बुधवार को डॉ मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद मोहन यादव की कैबिनेट ने कल (13 दिसंबर) कैबिनेट ने दो फैसले लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहन यादव की सरकार ने लिए दो फैसले

    पहला फैसला कि खुले में मांस और अंडे की बिक्री पर सख्ती लगाई जाएगी और  दूसरा यह कि धार्मिक स्थानों पर जोर से लाउडस्पीकर बजाने पर कार्रवाई होगी। मोहन यादव की कैबिनेट के दोनों फैसलों पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी सरकार के इस दोनों फैसलों पर खुशी जाहिर की है।

    उमा भारत ने मोहन यादव सरकार की तारीफ की

    उमा भारत ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,"मध्य प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार के मुखिया श्री मोहन यादव जी  की कैबिनेट ने कल जो दो महत्वपूर्ण निर्णय लिये,  खुले में मांस और अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउडस्पीकर पर रोक, दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं, उन पर नियंत्रित प्रतिबंध लगाकर नई सरकार ने अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है, नए मुख्यमंत्री जी एवं उनकी कैबिनेट का अभिनंदन।"

    बता दें कि कल भोपाल में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में  मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली और दो जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने मंत्री पद की  शपथ ली। 

    यह भी पढ़ें:MP Politics: पहले मुख्य सचिव का होगा निर्णय, फिर बदला जाएगा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों का दायित्व; मुख्यमंत्री कार्यालय में भी बदलेंगे अधिकारी