Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar Dham: पूर्व सीएम कमलनाथ हाजिरी लगाने पहुंचे बागेश्वर धाम, बालाजी के दरबार में की पूजा अर्चना

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 11:39 AM (IST)

    Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri News आज से बागेश्वर धाम में होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम में को लेकर रविवार को पत्रकार वार्ता करते हुए धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह कार्यक्रम देश को हिंदू राष्ट्र बनाएगा।

    Hero Image
    पूर्व सीएम कमलनाथ हाजिरी लगाने पहुंचे बागेश्वर धाम (फाइल फोटो)

    भोपाल, आनलाइन डेस्क। आज से बागेश्वर धाम के गढ़ा में शुरू हो रहे कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) (gadha bageshwar dham)पहुंचे। कांग्रेस नेता छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम दरबार (Bageshwar dham sarkar) में हाजिरी लगाने पहुचें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ धीरेंद्र शास्त्री (pandit Dhirendra Shastri) से मुलाकात भी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पूर्व सीएम को कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा था, जिसके बाद कमलनाथ आज बागेश्वर धाम पहुंचे हैं ।

    मध्य प्रदेश के छतरपुर में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के दर्शन किए। उन्होंने कहा, 'मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा 101 फुट से भी ऊंचा हनुमान मंदिर बनाया है। मैं हनुमान जी से यहां प्रार्थना करने आया था कि मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे।'

    यह भी पढ़ें- हिमालय से निकलने वाली 16 व मैदानी की 26 नदियों को जोड़ा जाएगा, तैयार हो चुका है प्रारूप: प्रहलाद पटेल