Move to Jagran APP

MP Politics: कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी पर कमलनाथ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मध्य प्रदेश छोड़कर नहीं जाऊंगा

MP Politics कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कई नामों के अटकलों के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि वह फिलहाल मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

By AgencyEdited By: Aditi ChoudharyPublished: Wed, 28 Sep 2022 06:16 PM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 06:16 PM (IST)
MP Politics: कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी पर कमलनाथ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मध्य प्रदेश छोड़कर नहीं जाऊंगा
कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी की अटकलों पर कमलनाथ ने तोड़ी चुप्पी

भोपाल, पीटीआई। कांग्रेस के अध्यक्ष पद (Congress President) के चुनाव को लेकर कई नामों के अटकलों के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने बुधवार को कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष बनने के इच्छुक नहीं हैं और फिलहाल मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Polls) पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। 

loksabha election banner

राहुल गांधी से की बात

बुधवार को संवाददाताओं से बात करते हुए मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ (MP Congress Chief) ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी की बागडोर संभालने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी से बात की और उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया ताकि यह सब समाप्त हो सके। मैंने उनसे कहा कि चीजें जटिल हो रही हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं।

पार्टी अध्यक्ष के लिए अन्य नामों पर बोले कमलनाथ

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के नामांकन दाखिल करने को लेकर कमलनाथ ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। जबकि कांग्रेस सासंद शशि थरूर को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ बातचीत की। वह अपना नामांकन दाखिल करना चाहते हैं। कमलनाथ ने कहा कि चुनाव है तो चुनाव जैसा लगना भी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Congress President Poll: दिग्विजय सिंह की एंट्री से रोचक होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, दर्ज कराएंगे नामांकन

भाजपा ने नहीं ली पार्ट्री अध्यक्ष चुनने से पहले नसीहत

कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चल रहे घमासान पर कहा कि भाजपा ने बिना किसी चुनाव के जेपी नड्डा (J P Nadda) को पार्टी का अध्यक्ष बनाया। चुनाव कराने की बात तो दूर, भाजपा ने अपने पार्टी के लोगों से राय तक नहीं ली। कमलनाथ ने आगे कहा कि उन्होंने दिल्ली जाकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) को बताया कि मध्य प्रदेश में 12 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे वक्त में वह मध्य प्रदेश नहीं छोड़ेंगे।

नए पार्टी अध्यक्ष पर होगी जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि मैं कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नहीं लूंगा क्योंकि इससे मेरा ध्यान मध्य प्रदेश से हट जाएगा। मैं अपना ध्यान राज्य से नहीं हटाना चाहता। उन्होंने कहा कि नए पार्टी प्रमुख को सबसे पहले गुजरात और हिमाचल प्रदेश पर ध्यान केंद्रित करना होगा, जहां चुनाव जल्द ही होने हैं। इसके साथ ही हर राज्य के लिए एक रणनीति तैयार करने की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़ें- क्‍या कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव में आने वाला है ट्विस्‍ट? पार्टी सांसद ने प्रियंका गांधी को लेकर कर डाली यह मांग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.