Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ और नेता विपक्ष ने विधानसभा को लौटाए चीन निर्मित टैबलेट, सरकार पर उठाए सवाल

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 11:45 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने विधानसभा सचिवालय को चीन निर्मित टैबलेट वापस कर दिया। इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार चीन से सामग्री लेने का विरोध करती है और उससे ही खरीदकर बंटवाती है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ और नेता विपक्ष ने विधानसभा को लौटाए चीन निर्मित टैबलेट

    भोपाल, राज्य ब्यूरो। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने विधानसभा में बुधवार को ई-बजट प्रस्तुत किया। इसके लिए सभी विधायकों को टैबलेट दिए गए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने इन्हें गुरुवार को विधानसभा सचिवालय को लौटा दिया। इसकी घोषणा शून्यकाल में करते हुए उन्होंने कहा कि ये टैबलेट चीन से आए हुए हैं। इन पर चीन में बनने की बात लिखी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विधायकों को चीन निर्मित टैबलेट दिए'

    उन्होंने कहा कि सरकार चीन से सामग्री लेने का विरोध करती है और उससे ही खरीदकर बंटवाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के लगभग 40 एप पर प्रतिबंध लगाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीनी पटाखों और मांझा पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन विधायकों को जो टैबलेट दिए गए हैं, वे चीन में निर्मित हुए हैं।

    'प्रदेश हित में नहीं है चीन निर्मित टैबलेट देना'

    उन्होंने कहा कि सरकार स्वयं इसका विरोध करती है, तो इन्हें देना भी प्रदेश के हित में नहीं है। इस पर संसदीय कार्यमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि टैबलेट एप्पल कंपनी का है और उसके विश्व में अलग-अलग स्थानों पर प्रतिष्ठान हैं। विभिन्न जगहों पर अलग-अलग चीजें बनती हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner