Move to Jagran APP

Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भाई पर केस दर्ज होने के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जो करेगा वो भरेगा'

Bageshwar Dhamबागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के छोटे भाई पर अनुसूचित जाति वर्ग के परिवार को शादी में पिस्टल लेकर धमकाने पर एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एससी-एसटी अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है। इस मामले पर धीरेन्द्र शास्त्री ने बयान दिया है।

By AgencyEdited By: Babli KumariPublished: Wed, 22 Feb 2023 07:57 AM (IST)Updated: Wed, 22 Feb 2023 07:57 AM (IST)
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भाई पर केस दर्ज होने के बाद तोड़ी चुप्पी (फाइल फोटो)

छतरपुर, एजेंसी। Bageshwar Dham अपने भाई पर एफआइआर दर्ज होने के बाद बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि जो करेगा वो भरेगा...क़ानून अपना काम करेगा। उन्‍होंने कहा कि कानून अपना काम करे। हर विषय को हमसे जोड़ना ठीक नहीं है।

loksabha election banner

उल्‍लेखनीय है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के छोटे भाई पर दलित की शादी में पिस्टल लेकर धमकाने पर एफआइआर दर्ज की गई है। 

SC-ST एक्ट और अन्य अपराधिक धराओं में किया गया केस दर्ज 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरव उर्फ शालिगराम गर्ग पर बमीठा थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। सौरव ने 11 फरवरी की रात हाथ में पिस्टल लेकर गांव में ही एक दलित की बेटी की शादी में जाकर धमकाया था।

वारदात का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। बमीठा थाना पुलिस ने वीडियो की जांच की। जांच के बाद आरोपित सौरव पर एसएसी-एसटी एक्ट और अन्य अपराधिक धराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने शालिग्राम गर्ग के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 227 एवं SC ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।

शालिग्राम गर्ग ने लोगों से गाली-गलौज और मारपीट की

आपको बता दें कि घटना छतरपुर जिले के गढ़ा गांव की है। 11 फरवरी को गांव में एक दलित परिवार की बेटी का विवाह समारोह आयोजित हो रहा था। उसी दौरान रात करीब 12 बजे के आसपास बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग विवाह समारोह में पहुंचा और लोगों से गाली-गलौज और मारपीट करने लगा।

यह भी पढ़ें- Dhirendra Shastri Brother: धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर FIR, शादी समारोह में बंदूक लहराने के आरोप में कार्रवाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.