Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhirendra Shastri Brother: धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर FIR, शादी समारोह में बंदूक लहराने के आरोप में कार्रवाई

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 05:35 AM (IST)

    Dhirendra Shastri Brother धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर एक शादी समारोह के दौरान कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने बंदूक दिखाने और एक दलित लड़की के पिता को धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    Dhirendra Shastri Brother धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर FIR।

    भोपाल, एजेंसी। Dhirendra Shastri Brother FIR बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर मध्य प्रदेश पुलिस ने FIR दर्ज की है। शालिग्राम पर एक शादी समारोह के दौरान कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने, बंदूक दिखाने और एक दलित लड़की के पिता को धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एससी/एसटी अधिनियम के तहत केस

    बमीठा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294, 323, 506, 427 के साथ-साथ एससी/एसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मामला एक वायरल वीडियो से जुड़ा है, जिसमें शालिग्राम गर्ग को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को शादी समारोह के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते और बंदूक तानते हुए देखा जा सकता है। गर्ग ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को धमकी भी दी थी।

    लड़की के पिता ने की थी शिकायत

    पुलिस को लड़की के पिता की ओर से शिकायत मिली थी, जिसके बाद वीडियो की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।