Fire in Moving Car: चलती कार में अचानक लगी, परिवार ने कूदकर बचाई अपनी जान; देखें VIDEO
Fire in Moving Car गौरेया में रहने वाला नंदन जैन अपने परिवार के साथ वृंदावन लॉन में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था तभी अचानक कार के एसी बाक्स से धुंआ निकलने लगा और आग सुलग उठी।

छिंदवाड़ा, जागरण डेस्क। Fire in Moving Car: घर लौट रहे एक परिवार की कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगते ही कार चला रहे युवक ने अपने परिवार को सही समय पर निकाल लिया, जिससे सबकी जान बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। परिवार वृंदावन लॉन में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर गौरैया लौट रहा था तभी ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि घटना रेलवे स्टेशन के पास हुई है।
हादसे में जलकर खाक हुई कार
गौरेया में रहने वाला नंदन जैन अपने परिवार के साथ वृंदावन लॉन में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था तभी अचानक कार के एसी बाक्स से धुंआ निकलने लगा और आग सुलग उठी। जैसे ही कार में आग लगी नंदन ने समझदारी दिखाते हुए अपने बच्चे और कार में सवार अन्य लोगों को कार से बाहर निकाला। देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई और बुरी तरह से जलने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। काफी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
Viral Video: छिंदवाड़ा में चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। #BurningCar #ViralVideo #ChhindwaraNews pic.twitter.com/ohbRxdjX7t
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 25, 2022
कार में सवार थे बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, कार में नंदन जैन, आभास जैन, अशोक जैन, ऐश्वर्या जैन और दो बच्चे बैठे हुए थे । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी तथा आग बुझाने में पुलिस ने मदद की। जब कार रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तभी कार से धुंआ निकलने लगा था। इसे देखते ही कार चला रहे नंदन ने कार को तुरंत रोका और अपने परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला और खुद भी बाहर निकला। कार में बच्चे भी सवार थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।