Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhindwara की जानी-मानी सोसायटी के पदाधिकारियों के घर व दफ्तर पर ईओडब्ल्यू का छापा, 5 करोड़ का किया था घोटाला

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 01:58 PM (IST)

    हमेशा चर्चाओं में रहने वाले शाहे छिंदवाड़ा की द इवेंजिलीकल लूथरन चर्च सोसायटी के कई ठिकानों पर ब्रहस्पतिवार सुबह लगभग 50 ईओडब्ल्यू अधिकारियों व कर्मचार ...और पढ़ें

    Hero Image
    Chhindwara की जानी-मानी सोसायटी के पदाधिकारियों के घर व दफ्तर पर ईओडब्ल्यू का छापा, 5 करोड़ का किया था घोटाला

    भोपाल, जागरण ऑनलाइन डेस्क । हमेशा चर्चाओं में रहने वाले शाहे छिंदवाड़ा की द इवेंजिलीकल लूथरन चर्च सोसायटी के कई ठिकानों पर ब्रहस्पतिवार सुबह लगभग 50 ईओडब्ल्यू अधिकारियों व कर्मचारियों ने दबिश दी। ईओडब्ल्यू की टीम ने शहर के 6 ठिकानों पर दबिश दी, जिससे पुरे शहर में हडकंप सा मच गया। ईओडब्ल्यू की टीम 15 प्राइवेट गाड़ियों में शहर के भीतर पहुंची थी। बता दें कि यह दबिश द इवेंजिलीकल लूथरन चर्च सोसायटी के 126 कर्मचारियों की पांच करोड़ रुपये ईपीएफ कर्मचारी भविष्य निधि के घोटाले के संबंध में की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोसाइटी ने नहीं जमा किया कर्मचारियों का ईपीएफ

    दरअसल, सोसाइटी ने 2010 से लेकर वर्तमान तक की कर्मचारियों की राशी ईपीएफ में जमा नहीं कराई थी, जिसकी शिकायत सोसायटी के कुछ कर्मचारियों ने की थी। शिकायत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू ने सोसायटी के प्रेसिडेंट सुरेंद्र सुक्का, सचिव नितिन सहाय, ट्रेजर एसपी दिलराज, अध्यक्ष भोपाल अनितक सिंग के छिंदवाड़ा निवास के साथ ही नागपुर मार्ग स्थित कार्यालय लूथरन भवन पर दबिश दी। ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश के दौरान सोसाइटी से कैश बुक, आडिट रिपोर्ट, रजिस्टार के दस्तावेज मांगे और सोसायटी के बैंक खातों की डिटेल मांगी। जांच के दौरान सोसायटी के पदाधिकारी ईओडब्ल्यू की मदद नहीं कर रहे थे। वहीं दोपहर के बाद ईओडब्ल्यू की टीम सभी पदाधिकारियों को लेकर सोसायटी के कार्यालय लूथरन भवन पहुंची, जहां सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

    कर्मचारियों ने दो महीने पहले की थी शिकायत

    बता दें कि सोसायटी के कर्मचारियों ने दो महीने पहले ईओडब्ल्यू भोपाल के कार्यालय में शिकायत की थी। शिकायत के बाद 158 दिन पहले ही ईओडब्ल्यू ने सोसायटी के अध्यक्ष, सचिव और ट्रेजर के खिलाफ धारा 420, 120 बी, 409, ईपीएफ एक्ट 14 एक के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। मामले को गुप्त रखते हुए ईओडब्ल्यू ने सोसायटी के पदाधिकारियों के ठिकानों पर दबिश देने का प्लान बनाया था, जिसके बाद बृहस्पतिवार की सुबह 50 अधिकारियों की टीम ने छिंदवाड़ा पहुंच कर दबिश दी। जानकारी के अनुसार यह जांच लंबी चलने वाली है।

    जांच में उच्च स्तर के अधिकारी शामिल 

    जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच में अधिकारी पंकज गौतम निरीक्षक ईओडब्ल्यू भोपाल है, जिनकी देखरेख में छिंदवाडा के 6 स्थानों पर दबिश दि गई। इस टीम के सभी अधिकारीयों ने सादे कपड़ों में कार्रवाई करने पहुंचे थे। जिन जगहों पर दबिश दि गई उन जगहों पर पहले से ही पुलिस की कई टीम तैनात कर दि गई थी।

    ईओडब्ल्यू, भोपाल के निरीक्षक पंकज गौतम ने कहा कि इवेंजिलीकल लूथरन चर्च सोसायटी ने अपने 126 कर्मचारियों के ईपीएफ के लगभग 4 से 5 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। मामले में सोसायटी के पदाधिकारियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बृहस्पतिवार को टीम ने सभी पदाधिकारियों तथा कार्यालय पर पहुँच कर दस्तावेज की जांच की है। हमारी टीम के 50 अधिकारियों ने टीम में सहभागिता की है।

    यह भी पढ़ें - MP High Court: दो वयस्‍क सहेलियों को साथ रहने की मिली अनुमति, पिता की याचिका निरस्‍त