'कार में मिला 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपया किसका', ED के सवाल पर सौरभ शर्मा ने दिया ये जवाब
पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पूछताछ की। उससे छापा के दौरान मिले संपत्ति के दस्तावेज सोना और नकदी के बारे में सवाल किए गए। इससे पहले टीम ने उसके दो साथियों से पूछताछ की थी। माना जा रहा है कि जल्द टीम तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। आयकर विभाग भी सवाल-जवाब की तैयारी में है।

जेएनएन, भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को भोपाल केंद्रीय जेल में पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा से पूछताछ की। सौरभ पर करोड़ों रुपये की काली कमाई का आरोप है। ईडी की दो सदस्यीय टीम ने 6 घंटे तक लोकायुक्त पुलिस और ईडी के छापे में मिले संपत्ति के दस्तावेजों के बारे में सौरभ से जानकारी जुटाई।
सोना और नकदी के बारे में पूछताछ
सौरभ से प्रमुख प्रश्न यह था कि छापे के अगले दिन कार में मिला 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकदी किसकी थी। सौरभ ने स्पष्ट कहा कि यह संपत्ति उसकी नहीं है और उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
एक ही जवाब देता रहा सौरभ
सूत्रों के अनुसार टीम ने सौरभ से कई बार यही सवाल किया। मगर वह एक ही जवाब दोहराता रहा। ईडी ने सौरभ से पहली बार पूछताछ की है। इससे पहले बुधवार को सौरभ के करीबी शरद जायसवाल और अगले दिन चेतन सिंह गौर से जेल में पूछताछ हो चुकी है। इन दोनों ने कहा कि सौरभ ने उनके नाम से संपत्ति बनाई थी।
तीनों को आमने-सामने बैठा हो सकती पूछताछ
विभिन्न कंपनियों में भी उनकी नाम की हिस्सेदारी रही है। इस बयान के आधार पर सौरभ से ईडी ने सवाल किया। अब शनिवार को ईडी तीनों को एक साथ बैठाकर पूछताछ कर सकती है। लोकायुक्त पुलिस में आय से अधिक संपत्ति के मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आयकर विभाग भी लेगा बयान
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और पुणे में छापेमारी में कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी मामले की जांच कर रही है। आयकर विभाग भी जल्द ही तीनों के बयान लेगा। कार में मिला 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद आयकर विभाग ने ही जब्त किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।