Madhya Pradesh: प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने कराई अपने पति की हत्या, रेलवे लाइन के किनारे मिला था युवक का शव
8 घंटे पहले झांसी-मानिकपुर रेल्वे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला था। इस मामले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के थाना महोबकंठ पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

छतरपुर (मध्य प्रदेश), ऑनलाइन डेस्क। 48 घंटे पहले झांसी-मानिकपुर रेल्वे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला था। इस मामले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के थाना महोबकंठ पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के संदिग्ध आरोपी के तौर पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने कराई पति की हत्या
वहीं, मामले को लेकर पुलिस को शक है कि प्रेम प्रसंग के चलते दो बच्चों की मां कल्पना यादव निवासी नाऊपहारिया ने अपने प्रेमी विपिन यादव निवासी ब्याजो थाना महोबकंठ के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी है। इतना ही नहीं जो साक्ष्य मिले हैं वे चौंकाने वाले हैं। दरअसल, पत्नी ने घटना के समय वीडियो कॉलिंग करके प्रेमी द्वारा पति का लाइव मर्डर भी देखा है।
पुलिस कर रही पूछताछ
मृतक के पिता भरत यादव ने थाना महोबकंठ पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में उसके पुत्र प्रवेश यादव की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ धारा 302, 201, 120बी 34 IPC के तहत मुकदमा दर्ज करके संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जल्द ही होगा हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा। बता दें कि बुधवार को हरपालपुर थाना क्षेत्र नाऊपहारिया निवासी प्रवेश यादव घर से किसी से मिलने को कहकर गया और उसके बाद लौटा ही नहीं।
रेलवे लाइन के किनारे मिला था प्रवेश का शव
जब प्रवेश घर नहीं लौटा था तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हरपालपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। बाद में प्रवेश का शव रेल्वे लाइन किनारे उत्तर प्रदेश के ग्राम बडे़रा के पास पड़ा हुआ मिला था। इसके बाद महोबकंठ थाना पुलिस द्वारा हत्या के संदेह में जांच शुरू कर दी गई थी, जिसमें कई चौंकाने वाले सच सामने आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।