Ujjain Mahakal Temple: तेज बारिश से महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम में घुसा पानी, कई जगह गिरे पेड़
Rain in Ujjain उज्जैन में बारिश की वजह से महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम में पानी भर गया। बारिश इतनी तेज थी कि परिसर की नालियां ओवरफ्लो होने लगी। तेज हवाओं की वजह से देवास रोड के शिवधाम कावेरी रीजेंसी हिरदाराम कॉलोनी में कई पेड़ गिर गए।

उज्जैन, जेएनएन। रविवार शाम उज्जैन में हुई तेज बारिश की वजह से ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम में पानी भर गया। मिली जानकारी के अनुसार बारिश इतनी तेज थी कि परिसर की नालियां ओवरफ्लो होने लगी। तेज बहाव की वजह से पालकी चौक के रास्ते नंदी मंडपम में बारिश का पानी एकत्र हो गया। मंदिर प्रशासन ने सफाईकर्मियों को बुलाकर नंदी मंडपम से पानी निकालकर स्वच्छ करवाया।
देवास रोड मोहल्ले में गिरे पेड़
बारिश के साथ चली तेज हवाओं की वजह से देवास रोड के शिवधाम, कावेरी रीजेंसी, हिरदाराम कॉलोनी में कई पेड़ गिर गए। कुछ घरों को मामूली नुकसान हुआ है। नगर निगम ने इन मोहल्लों की महीनों से सफाई नहीं की थी। इससे बारिश का पानी नालियों में भर गया और सड़कों से गंदगी बह गई। निवासियों का कहना है कि अगर पहली प्री-मानसून बारिश के दौरान भी यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में समस्या और बढ़ सकती है।
बारिश से मौसम में ठंडक
पंथ पिपलई में शनिवार की रात इलाके में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। रात आठ बजे से शुरू हुई बारिश रात 11 बजे तक जारी रही। शाम को ठंडी हवा चलने लगी थी। किसान ओमप्रकाश शर्मा, निर्भय सिंह, अंबरम जाट, ताकेसिंह, लोकेश जाट आदि ने बताया कि इस राहत बारिश से किसानों को फायदा होगा।
एक घंटे तक लगातार बारिश, बिजली गुल
कायथा इलाके में रविवार को लगातार दूसरे दिन शाम को भारी बारिश हुई। एक घंटे तक चली बारिश से सड़कें बह गईं। खेतों में पानी भर गया। बारिश के दौरान तेज हवा के कारण बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।