Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ujjain Mahakal Temple: तेज बारिश से महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम में घुसा पानी, कई जगह गिरे पेड़

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 08:46 AM (IST)

    Rain in Ujjain उज्‍जैन में बारिश की वजह से महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम में पानी भर गया। बारिश इतनी तेज थी कि परिसर की नालियां ओवरफ्लो होने लगी। तेज हवाओं की वजह से देवास रोड के शिवधाम कावेरी रीजेंसी हिरदाराम कॉलोनी में कई पेड़ गिर गए।

    Hero Image
    Ujjain Mahakal Temple: उज्‍जैन में तेज बारिश से महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम में भरा पानी

    उज्जैन, जेएनएन। रविवार शाम उज्‍जैन में हुई तेज बारिश की वजह से ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम में पानी भर गया। मिली जानकारी के अनुसार बारिश इतनी तेज थी कि परिसर की नालियां ओवरफ्लो होने लगी। तेज बहाव की वजह से पालकी चौक के रास्‍ते नंदी मंडपम में बारिश का पानी एकत्र हो गया। मंदिर प्रशासन ने सफाईकर्मियों को बुलाकर नंदी मंडपम से पानी निकालकर स्‍वच्‍छ करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवास रोड मोहल्ले में गिरे पेड़

    बारिश के साथ चली तेज हवाओं की वजह से देवास रोड के शिवधाम, कावेरी रीजेंसी, हिरदाराम कॉलोनी में कई पेड़ गिर गए। कुछ घरों को मामूली नुकसान हुआ है। नगर निगम ने इन मोहल्लों की महीनों से सफाई नहीं की थी। इससे बारिश का पानी नालियों में भर गया और सड़कों से गंदगी बह गई। निवासियों का कहना है कि अगर पहली प्री-मानसून बारिश के दौरान भी यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में समस्या और बढ़ सकती है।

    बारिश से मौसम में ठंडक

    पंथ पिपलई में शनिवार की रात इलाके में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। रात आठ बजे से शुरू हुई बारिश रात 11 बजे तक जारी रही। शाम को ठंडी हवा चलने लगी थी। किसान ओमप्रकाश शर्मा, निर्भय सिंह, अंबरम जाट, ताकेसिंह, लोकेश जाट आदि ने बताया कि इस राहत बारिश से किसानों को फायदा होगा।

    एक घंटे तक लगातार बारिश, बिजली गुल

    कायथा इलाके में रविवार को लगातार दूसरे दिन शाम को भारी बारिश हुई। एक घंटे तक चली बारिश से सड़कें बह गईं। खेतों में पानी भर गया। बारिश के दौरान तेज हवा के कारण बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें-  MP Monsoon Forecast: मध्‍य प्रदेश में बदली मौसम ने चाल गर्मी से राहत, जानें कब आएगा मानसून

                    Gwalior High Court: ग्रीष्‍मकालीन अवकाश खत्‍म, आज से खुला ग्‍वालियर हाइ कोर्ट