Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, कर सकती है 100 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 12:17 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस टिकट के दावेदारों को लेकर ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा कर चुकी है। वहीं चुनाव समिति के सदस्यों से फीडबैक भी लिया गया है।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कर सकती है 100 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा

    भोपाल (मध्य प्रदेश), ऑनलाइन डेस्क। MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं।

    वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस टिकट के दावेदारों को लेकर ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा कर चुकी है।

    चुनाव समिति से लिया फीडबैक

    3 दिन तक प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और सदस्यों ने जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान चुनाव समिति के सदस्यों से फीडबैक भी लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दावेदारों के नाम पर फिर से होगा मंथन

    वहीं, अब 11 और 12 सितंबर को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दावेदारों के नाम पर विचार होगा और फिर स्क्रीनिंग कमेटी संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार करेगी।

    बता दें कि पहले उन सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे, जिनको लेकर लोगों की आम सहमति है। इसमें अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित सीटें भी शामिल हैं।

    15 सितंबर के बाद जारी हो सकती है पहली सूची

    वहीं, सूत्रों का कहना है कि जिन वर्तमान विधायकों को चुनाव लड़वाया जाना है, उन्हें इशारा भी कर दिया गया है। 15 सितंबर के बाद पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है, जिसमें लगभग 100 नाम शामिल होंगे।

    चुनाव आयोग की टीम भी दौरे पर

    इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम मध्य प्रदेश के दौरे कर रही है। चुनाव आयोग की टीम ने बीते मंगलवार (5 सितंबर) को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर-कमिश्नर, आईजी-पुलिस अधीक्षकों से फीडबैक लिया।

    टीम ने दिया अधिकारियों को निर्देश

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण और कम मतदान वाले क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाए। साथ ही उन्होंन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम को चलाने का भी निर्देश दिया।

    यह भी पढ़ें- MP Election 2023: व्यापम के कई किरदार विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाने को तैयार; चल रहा आरोप-प्रत्यारोप का वार

    यह भी पढ़ें- MP Election 2023: भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, BJP ने कांग्रेस पर लगाया आरोप