Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP: चुनाव आयोग में सीएम मोहन यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिग्विजय सिंह को बताया था रामद्रोही

    मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव द्वारा रामद्रोही और हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाने वाला व्यक्ति बताने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। प्रदेश कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताने हुए चुनाव आयोग में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। एक अन्य शिकायत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पर भी आरोप लगाए गए हैं।

    By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 17 Apr 2024 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    चुनाव आयोग में सीएम मोहन यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज (Image: ANI)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, भोपाल। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव द्वारा रामद्रोही और हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाने वाला व्यक्ति बताने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। प्रदेश कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताने हुए चुनाव आयोग में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने जताई आपत्ति

    वहीं, एक अन्य शिकायत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पर भी इसी तरह के आरोप लगाए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने आयोग को भेजी शिकायत में बताया कि 15 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जिंदगी भर हिंदू और मुस्लिमों का लड़ाने का काम किया है और वोट का रास्ता ढूंढा है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराया है। वह सबसे बड़े रामद्रोही हैं।

    यह भी पढ़ें: Indore News: इंदौर पटाखा यूनिट विस्फोट में घायल एक श्रमिक की मौत, दो की हालात गंभीर; फैक्ट्री का संचालक फरार

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: फुस्स हो गया दिग्विजय सिंह का 400 पार का प्लान, केवल 19 नामांकन पत्र हुए जमा