Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhya Pradesh: पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 31 May 2023 09:57 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार को एक कार का टायर फट गया जिसके बाद कार एक पेड़ से टकरा गई। इस घटना के बाद कार में आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 पुरुषों और 1 महिला की मौत हो गई।

    Hero Image
    पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, लोगों की मौत

    हरदा (मध्य प्रदेश), एजेंसी। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार को एक कार का टायर फट गया जिसके बाद कार एक पेड़ से टकरा गई। इस घटना के बाद कार में आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 पुरुषों और 1 महिला की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार से जा टकराई कार

    टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 7 बजे नौसर गांव के पास हुई जब पीड़ित दीपगांव से एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर अपने गांव वर्कला लौट रहे थे।

    कार का एक टायर फट गया जिसके बाद वाहन एक पेड़ से टकरा गया और उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि आग की लपटों ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और उसमें सवार लोग वाहन के अंदर फंस गए और उनकी मौत हो गई।

    हादसे में हुई 4 लोगों की मौत

    उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस पीड़ितों को बचाने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

    अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अखिलेश कुशवाहा, रक्ष कुशवाहा, शिवानी कुशवाहा और आदर्श चौधरी के रूप में की गई है, लेकिन उनकी सही उम्र का पता अभी नहीं चल पाया है।

    उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner