Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: नई शराब नीति की मांग को लेकर उमा भारती ने मंदिर में डाला डेरा, बोलीं- '2003 की जीत दोहरानी है तो'...

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 10:25 AM (IST)

    मध्य प्रदेश सरकार ने नई शराब नीति को लेकर किसी तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन जनवरी के अंत में एक नई शराब नीति की घोषणा की जाती है। ऐसे में नई शराब नीति की घोषणा से पहले उमा भारती ने एक मंदिर में डेरा डाला है।

    Hero Image
    नई शराब नीति की मांग को लेकर उमा भारती ने मंदिर में डाला डेरा (फाइल फोटो)

    भोपाल, एजेंसी। मध्य प्रदेश सरकार की नई शराब नीति की घोषणा से पहले भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने राजधानी भोपाल के एक मंदिर में डेरा डाल दिया है। उमा भारती राजधानी भोपाल के एक मंदिर में रह रही हैं। भाजपा नेता ने घोषणा की है कि वह नई शराब नीति की घोषणा होने तक ही वहां रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जनवरी तक मंदिर में रहेंगी उमा भारती

    दरअसल, भाजपा नेता उमा भारती अयोध्या नगर तिराहे के पास स्थित एक मंदिर पहुंची। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि अगर नियंत्रित शराब नीति लागू की जाती है तो सत्तारूढ़ भाजपा 2003 की तरह अपनी रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी। भाजपा नेता ने घोषणा की है कि वह शराब नीति की घोषणा का इंतजार करते हुए 31 जनवरी तक वहीं रहेंगी।

    नई शराब नीति को लेकर तारीख की नहीं हुई घोषणा

    फिलहाल मध्य प्रदेश सरकार ने नई शराब नीति को लेकर किसी तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन आम तौर पर जनवरी के अंत में एक नई शराब नीति की घोषणा की जाती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले नवंबर में मध्य प्रदेश में विभिन्न स्थानों का दौरा करने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों सहित उनके कर्मचारियों के लिए व्यवस्था नहीं होने के कारण यह दौरा नहीं हो सका था।

    '2003 की तरह अपनी रिकॉर्ड जीत को दोहराएगी BJP'

    उमा भारती ने कहा कि मैंने कभी भी पूर्ण शराबबंदी की मांग नहीं की है। मैंने कहा था कि अगर मेरे बस में है तो मैं पूर्ण शराबबंदी लागू कर दूंगीं। मुझे एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पूरा भरोसा है। मैं 31 जनवरी को शराब नीति पर फैसले का इंतजार करूंगी। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह नहीं चाहती हैं कि कांग्रेस को उनके रुख से फायदा हो। उन्होंने कहा अगर नियंत्रित शराब नीति लागू होती है तो भाजपा 2003 की तरह अपनी रिकॉर्ड जीत को दोहराएगी।

    मध्य प्रदेश में इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव

    बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल दिसंबर में होने हैं। बीजेपी ने 2003 के चुनाव में 230 सदस्यीय एमपी विधानसभा में 165 सीटों पर जीत हासिल की थी, उस चुनाव के बाद उमा भारती राज्य की मुख्यमंत्री बनीं थी। हालांकि, उन्होंने आठ महीने बाद इस्तीफा दे दिया था। इसी के चलते उमा भारती शराब नीति में उचित संशोधन की मांग कर रही हैं, जिसे राज्य सरकार हर साल जारी करती है और नशा मुक्ति को बढ़ावा देने के लिए अधिक नियंत्रण शामिल करती है। इससे पहले उमा भारती ने मंदिर के पास स्थित शराब की दुकान का विरोध किया था।

    Madhya Pradesh: CM शिवराज ने किया खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का उद्घाटन, कलाकारों संग मंच पर झूमे

    MP News: CM शिवराज सिंह ने बांटे नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र, कहा- प्रदेश के लोगों को आप पर गर्व है