Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपाल: रेलवे ट्रैक पर नींद ले रहा था युवक, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, वीडियो वायरल

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 11:47 PM (IST)

    भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई जहां प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक युवक ट्रेन के नीचे लेटा रहा और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। यह घटना स ...और पढ़ें

    Hero Image
    भोपाल स्टेशन पर जान जोखिम में डाल रहे युवक का वीडियो सामने आया है।

    जेएनएन, भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की चूक का एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां प्लेटफार्म नंबर 2 की मेन लाइन पर एक युवक ट्रेन के नीचे लेटा हुआ था। इस दौरान उसके ऊपर से एक मालगाड़ी गुजर गई, हालांकि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक निडर होकर लेटा दिखाई दे रहा है।

    किसी भी पल हो सकता था बड़ा हादसा

    यह घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की है, जब यात्रियों ने देखा कि युवक ट्रेन की पटरियों पर लेटा हुआ है। यह देख यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया, क्योंकि किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि, गनीमत रही कि उसकी जान बच गई, लेकिन रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन और GRP पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

    अतीत में भी घट चुकी है ऐसी घटना

    यह पहली बार नहीं है जब भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की लापरवाही सामने आई है। हाल ही में, सीहोर रेलवे स्टेशन पर भी एक युवक पटरी पर लेटा हुआ था, जिसे GRP पुलिस ने बचाया। ऐसे मामलों के बार-बार सामने आने से सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: शादी में डांस करते समय अचानक आया हार्ट अटैक, स्टेज से गिरी युवती और हो गई मौत