Bhopal News: GMC के विद्यार्थियों ने मांगी इच्छामृत्यु, CM मोहन यादव और डीन को लिखा ओपन लेटर
भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज की मैनेजमेंट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब छात्र-छात्राओं ने एक वॉट्सएप ग्रुप पर इच्छामृत्यु की मांग करते हुए ओपन लेटर शे ...और पढ़ें

जेएनएन, भोपाल। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज की मैनेजमेंट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छात्र-छात्राओं ने एक वॉट्सएप ग्रुप पर इच्छामृत्यु की मांग करते हुए ओपन लेटर शेयर कर दिया। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के डीन और सीएम डॉ. मोहन यादव ने नाम पर ओपन लेटर लिखा है, जो अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
दरअसल, विद्यार्थियों ने कॉलेज में उन्हें हो रही कई दिक्कतों के कारण ऐसा किया। विद्यार्थियों ने कमियों को दूर करने के लिए प्रंबधन को 31 मई की डेडलाइन दी है। वहीं, ऐसा न होने पर सामूहिक इच्छामृत्यु की बात लिखी है।
लेटर सामने आने के बाद जीएमसी मैनेजमेंट हरकत में आया और सोमवार की शाम पांच बजे डीन ने सभी एचओडी के साथ एक इमरजेंसी बैठक बुलाई, जिसमें विद्यार्थियों की समस्या पर चर्चा की गई।
इंटरनेट मीडिया के प्रसारित हुए पत्र को गंभीरता से लिया गया है। हमने जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के साथ बैठक की है, जिसमें उनसे बात की है कि अगर कोई समस्या है तो हमें बताएं। पत्र के बारे में किसी का नाम सामने नहीं आया है। सभी विभागाध्यक्षों से चर्चा की जा रही है। अगर जूनियर डाक्टरों को कोई समस्या होती भी है, तो जल्द ही सुधार किया जाएगा। - डॉ. सलिल भार्गव, डीन जीएमसी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।