Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gwalior News: प्यार में धोखा मिला तो छात्रा ने ब्वॉयफ्रेंड के सामने किले से कूदकर दी जान, पिता ने कहा - युवक ने ही बेटी को धक्का दिया

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 06:00 AM (IST)

    बताया जाता है कि संजय की इकलौती बेटी आकृति सोमवार को यूनिवर्सिटी पहुंची तभी उसने आदित्य को फोन लगाया। फोन पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आकृति के सहपाठियो ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीए एलएलबी की तृतीय वर्ष की छात्रा ने प्यार में धोखा मिलने पर किले से कूदकर आत्महत्या कर ली।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, ग्वालियर। निजी विश्वविद्यालय से बीएएलएलबी की तृतीय वर्ष की छात्रा 20 वर्षीय आकृति उर्फ सृष्टि सिंह भदौरिया ने किले से कूदकर आत्महत्या कर ली। ब्वॉयफ्रेंड आदित्य शर्मा उसे कई महीनों से धोखा दे रहा था। दो माह पहले ही उसने किसी दूसरी युवती से शादी भी कर ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद भी छात्रा से रुपये तक ऐंठता रहा। जब छात्रा को शादी के बारे में पता लगा तो सोमवार को पहले तो फोन पर ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ। इसके बाद वह यूनिवर्सिटी से सीधे किले पहुंच गई। किले पर छात्रा के साथियों ने ब्वॉयफ्रेंड को बुलाया। ब्वॉयफ्रेंड यहां भी छात्रा से झगड़ा करने लगा, छात्रा ने उसके सामने ही किले की दीवार से तलहटी में छलांग लगा दी। छात्रा के पिता संजय सिंह भदौरिया गृह मंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी हैं।

    स्वजन का कहना है कि छात्रा को धोखा दे रहे युवक ने उसे किले की दीवार से धक्का दिया है। मंगलवार सुबह छात्रा के शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस युवक की तलाश कर रही है। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुष्कर कालोनी में रहने वाले संजय सिंह भदौरिया भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद गृह मंत्रालय में बतौर सुरक्षा अधिकारी नियुक्त हो गए। वह दिल्ली में ही रहते हैं। ग्वालियर में परिवार रहता है।

    बताया जाता है कि संजय की इकलौती बेटी आकृति सोमवार को यूनिवर्सिटी पहुंची तभी उसने आदित्य को फोन लगाया। फोन पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आकृति के सहपाठियों को भी इस बारे में पता था। आकृति साथियों से किले जाने की कहकर निकल आई। सहपाठियों को लगा कि वह कुछ गलत कदम न उठा ले, इसके चलते वह लोग भी यहां पहुंच गए।

    आकृति सहस्त्रबाहु के मंदिर परिसर में किले की दीवार के पास बैठकर रो रही थी। तभी साथियों ने आदित्य को फोन कर बुला लिया। आदित्य दोस्त के साथ यहां पहुंचा। आदित्य उससे झगड़ने लगा। आकृति ने उसी के सामने किले की दीवार से छलांग लगा दी। तलहटी में गिरते ही उसकी मौत हो गई। आदित्य यहां से भाग गया।

    छात्रा के मौसा ने कहा, हत्या में चार युवक शामिल

    छात्रा के मौसा भूरे सिंह भदौरिया ने बताया कि चार युवक उसे किले ले गए थे। यहां छात्रा का मोबाइल छीना और धक्का दे दिया। आदित्य के अलावा नितिन चौहान और रोहित व दो अन्य छात्र पर भी षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नितिन और रोहित को थाने लाकर पूछताछ की है। आदित्य फरार बताया गया है। स्वजन का यह भी कहना है कि किले के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग निकाली जाए, जिससे पूरी हकीकत सामने आए

    छात्रा की मौत के मामले में सामने आया है कि उसका झगड़ा अपने दोस्त से ही हुआ था। दोस्त के सामने ही वह कूद गई। दो माह पहले शादी हो गई थी, फिर भी दोस्त इस बात को छिपाकर छात्रा को धोखा देता रहा। स्वजन के आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है।

    अशोक सिंह जादौन, सीएसपी, इंदरगंज सर्किल