लिव-इन पार्टनर की लाश के साथ..., भोपाल में ब्वॉयफ्रेंड की हैवानियत; दोस्त ने खोली पोल
Bhopal Live-in Partner Murder भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में सचिन राजपूत नामक एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर रितिका सेन की हत्या कर दी। शक के चलते उसने रितिका का गला दबा दिया और दो दिन तक शव के साथ रहा। घटना का खुलासा तब हुआ जब सचिन ने नशे में अपने दोस्त को इस बारे में बताया जिसने पुलिस को सूचित किया।
जेएनएन, भोपाल। भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में एक शख्स ने लिव-इन में रहने वाली पार्टनर की हत्या की और 2 दिन तक उसके शव के साथ सोता रहा। 2 दिन बाद जब एक दोस्त को हत्या की भनक लगी तो उसने फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
आरोपी शख्स का नाम सचिन राजपूत है, जो पहले से शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं। हालांकि, आरोपी पिछले कई सालों से युवती के साथ रिलेशनशिप में था और कुछ महीने पहले ही दोनों साथ रहने लगे थे।
यह भी पढ़ें- MP News: सिरफिरे ने अस्पताल में घुसकर नर्सिंग छात्रा का गला रेतकर किया मर्डर, तमाशा देखते रहे लोग
3 साल का प्यार और 8 महीने का लिव-इन
बजरिया थाना पुलिस के डीसीपी शशांक के अनुसार, 29 वर्षीय मृतका रितिका सेन बजरिया की कुशीनगर कॉलोनी की रहने वाली है। वहीं, 32 वर्षीय आरोपी सचिन विदिशा के सिरोंज से ताल्लुक रखता है। चार साल पहले दोनों एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोस्ती हो गई। देखते ही देखते दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया और दोनों रिलेशनशिप में आ गए।
हत्या की वजह क्या?
पुलिस के अनुसार, सचिन और रितिका साढ़े तीन साल से रिलेशनशिप में थे। आठ महीने पहले दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और भोपाल में ही लिव-इन में रहने लगे। रितिका एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। ऐसे में सचिन को शक था कि रितिका का उसके बॉस से अफेयर चल रहा है, जिसके कारण उसने रितिका की हत्या कर दी।
पुलिस के सामने कबूला गुनाह
पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। सचिन ने पुलिस को बताया, रितिका अक्सर अपने बॉस से फोन पर बात करती रहती थी। इसे लेकर दोनों के बीच में झगड़े होने लगे। 27 जून की शाम को भी इसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई हुई। मामला इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर सचिन ने रितिका का गला दबा दिया और उसकी मौत हो गई।
दोस्त ने करवाया सरेंडर
रितिका की मौत के बाद सचिन ने उसके शव को चादर में लपेटा और 2 दिन तक बेड पर रखा। सचिन 2 दिन तक रितिका के शव के साथ सोता रहा। वहीं, तीसरे दिन जब उसने शराब पी तो नशे में अपने दोस्त अनुज चौधरी को फोन करके पूरी घटना सुना डाली। सचिन का दोस्त फौरन उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।