'पैनिक अटैक आया तो इनहेलर दिया, फिर भी दुष्कर्म करता रहा मनोजीत'; कोलकाता केस में पीड़िता का खुलासा
Kolkata Gangrape Case कोलकाता गैंगरेप केस में पीड़िता ने एक नया खुलासा किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि घटना से पहले उसे पैनिक अटैक आया था जिसके बाद आरोपियों ने इनहेलर मंगाया। इनहेलर लेने के बाद पीड़िता ने भागने की कोशिश की लेकिन कॉलेज का मेन गेट बंद था। इसके बाद आरोपियों ने गैंगरेप को अंजाम दिया।
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज छात्रा के साथ हुई दरिंदगी की कहानी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। तीन दोस्तों ने मिलकर इस गैंगरेप को अंजाम दिया। 25 जून की शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक चले हैवानियत के इस गंदे खेल के खिलाफ पुलिस के पास अनगिनत सबूत हैं। वहीं, अब इसपर एक और नया खुलासा हुआ है।
पीड़िता ने पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में बड़ा खुलासा किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया रेप से पहले उसे पैनिक अटैक आया था, जिसके बाद उसे इनहेलर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- MP News: सिरफिरे ने अस्पताल में घुसकर नर्सिंग छात्रा का गला रेतकर किया मर्डर, तमाशा देखते रहे लोग
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि अनहोनी की आशंका होते ही उसे पैनिक अटैक आया था। ऐसे में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने अपने साथियों से इनहेलर लाने को कहा। इनहेलर आने के बाद पीड़िता को दिया गया, जिससे उसे थोड़ी राहत मिली और सांस लेने में आसानी होने लगी। बेहतर महसूस करने के बाद पीड़िता ने भागने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज का मेन गेट बंद था।
आरोपियों ने बनाया रेप का वीडियो
पीड़िता के अनुसार, मौके का फायदा उठाकर तीनों आरोपी उसे घसीटकर गार्ड रूम में ले गए, जहां उन्होंने गैंगरेप जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। मनोजीत मिश्रा पीड़िता का रेप कर रहा था, वहीं अन्य दोनों आरोपी प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे थे।
24 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा,
मैं उनसे बार-बार मना किया, लड़ाई की और उन्हें धक्का भी दिया कि वो ऐसा न करे। मैं रो रही थी, उनके पैरों में गिर पड़ी कि मुझे जाने दो, लेकिन वो नहीं मानें। उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती की। मुझे पैनिक अटैक आया तो मैंने कहा कि मुझे अस्पताल पहुंचा दो या मेरे लिए इनहेलर मंगा दो। इनहेलर मिलने के बाद मैंने राहत की सांस ली और फिर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज का मेन गेट बंद था और गार्ड भी मेरी मदद नहीं कर सका।
ममता सरकार पर उठे सवाल
पिछले साल कोलकाता के ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना को अभी एक साल भी पूरे नहीं हुए थे कि लॉ कॉलेज में हुई दरिंदगी ने एक बार फिर राज्य सरकार की मुश्किल बढ़ा दी है। खासकर लॉ कॉलेज गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा का TMC से कनेक्शन सामने आने के बाद ममता सरकार सवालों के कठघरे में है।
यह भी पढ़ें- 'परमाणु हमले की धमकी से डरे नहीं दुनिया', UN मुख्यालय में जयशंकर बोले- आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।