Bhopal Accident: सिग्नल पर बस का ब्रेक फेल हुआ और 8 गाड़ियों को मारी टक्कर, लेडी डॉक्टर को कुचला
भोपाल में सोमवार सुबह एक तेज़ रफ़्तार बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी जिससे एक युवती की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए। टीटीनगर इलाके में लाल बत्ती चौक पर हुए इस भोपाल एक्सीडेंट में बस ने करीब आठ वाहनों को टक्कर मारी। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। बस की टक्कर से एक युवती की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि स्कूल बस एक शादी समारोह से वापस लौट रही थी।
करीब एक दर्जन लोग घायल
टीटीनगर थाना इलाके में लाल बत्ती चौक पर यह हादसा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने कार, स्कूटी और बाइक समेत करीब छह वाहनों में पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी। इसमें मौके पर ही एक वाहन पर सवार युवती की मौत हो गई। करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
सूचना मिलते ही विधायक भगवान दास सबनानी, एसडीएम समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे में दो लोगों की हालत नाजुक है।
इस घटना से जुड़े 10 सेकेंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों की परवाह किए बगैर बस ड्राइवर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।