भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के खंडवा में आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां युवक ने आत्महत्या करने के लिए पहले उसके तरीकों को इंटरनेट पर खंगाला फिर उन्हें देखकर खुद की जान ले ली है। यह पूरी वारदात बमनगांव रोड स्थित बिजली कंपनी के पावर ग्रिड सब स्टेशन की है। जहां पर बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी ने आत्महत्या के लिए यह कदम उठाया है।

कमरे में लटका मिला राजकुमार का शव

कल मंगलवार की सुबह ग्रिड़ पर आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद था। जब उसने कमरे का दरवाजा खोला तो उसे 24 साल के राजकुमार पुत्र मोहन पटेल निवासी कुंडावत फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। राजकुमार के दोनों हाथ और पैर बंधे हुए थे। यह देख कर वह कर्मचारी बेहद ही घबरा गया था। उसने घटना की जानकारी तुरंत ही कोतवाली थाने में और अपने अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना टीआइ बलराम सिंह राठौर और रामनगर चौकी के प्रभारी सुभाष नावडे घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि उन्होंने कमरे को सील कर दिया।

मानसिक रूप से पीड़ित था राजकुमार

बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की आत्महत्या की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सीमा अलावा घटनास्थल पहुंचे थे। उन्होंने बारीकी से घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस अधिकारी को वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। एफएसएल टीम और डाग स्क्वाड ने भी घटनास्थल की पूरे तरीके से तलाशी ली थी। तलाशी लेने के बाद पुलिस को सुसाइड नोट के साथ मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस को मिले गए सुसाइड नोट में लिखा है कि वह मानसिक रूप से परेशान है। यही वजह है कि वह अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा है।

यह भी पढ़े- बसपा सांसद ने कहा- बजट 'पठान' फिल्म की तरह हिट, PM मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना होगा सच

आत्महत्या के लिए 100 से अधिक तरीकों की तलाश की

पुलिस को घटनास्थल की तलाशी लेने पर मौके से राजकुमार का मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने जब मोबाइल की जांच की तो उन्हें यह पता चला कि 29 जनवरी से राजकुमार लगातार इंटरनेट पर आत्महत्या करने के तरीके तलाश रहा था। पुलिस ने बताया कि राजकुमार ने दो दिनों में आत्महत्या करने के लिए 100 से अधिक तरीकों की तलाश की है। उसने आखिरी बार रस्सी से हाथ और पैर बांधकर आत्महत्या करने का वीडियो देखा था। जिसके बाद राजकुमार ने वही तरीका अपना कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कोतवाली टीआइ राठौर ने बताया कि केस में अभी आगे जांच जारी है।

यह भी पढ़े- Budget 2023: वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की बड़ी सौगात, बचत योजना की सीमा हुई दोगुनी; 30 लाख तक कर सकेंगे जमाl

Edited By: Preeti Gupta