Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा सांसद ने कहा- बजट 'पठान' फिल्म की तरह हिट, PM मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना होगा सच

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 04:07 PM (IST)

    Budget 2023 बजट में दी गई आयकर राहत से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक लोग आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे। केंद्रीय बजट में घोषित नीतियां अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी। और पीएम मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना पूरा होगा।

    Hero Image
    Budget 2023: बसपा नेता मलूक नागर ने कहा, बजट पठान फिल्म की तरह हिट है।

    नई दिल्ली, पीटीआई। बसपा नेता मलूक नागर ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट में आम लोगों को दी गई राहत ने इसे शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' की तरह हिट बना दिया है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से लोकसभा सदस्य नागर ने एक वीडियो साक्षात्कार में बताया कि "बजट में आम लोगों को दी गई राहत ने इसे 'पठान' फिल्म की तरह हिट बना दिया है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बजट में दी गई आयकर राहत से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक लोग आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे। केंद्रीय बजट में घोषित नीतियां अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना सच हो।

    7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं

    बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट (Aam Budget 2023) पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा है। उन्होंने बताया कि गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री ने इस बीच बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा की।

    वही नए टैक्स स्लैब के मुताबिक 3 से 6 लाख तक की आय पर 5 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। वही 6 से 9 लाख तक की आय पर 10 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। जबकि 9 से 12 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत का टैक्स लिया जाएगा। 12 से 15 लाख तक की आय पर 20 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। 15 लाख से ज्यादा की आय पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा।

    ये भी पढ़ें - बालों को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल खतरनाक- स्टडी

    ये भी पढ़ें - Fact Check Story : फिल्म ‘जीरो’ के रिव्यू को ‘पठान’ से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है वायरल

    comedy show banner
    comedy show banner