Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपाल से विदेश भेजे जाने की तैयारी में 26 टन संदिग्ध मांस जब्त, गोमांस की आशंका पर पुलिस ने रोका कंटेनर

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 08:47 PM (IST)

    भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में पुलिस ने 26 टन संदिग्ध मांस जब्त किया, जो मुंबई के रास्ते विदेश भेजा जा रहा था। हिंदू संगठनों की सूचना पर हुई इस कार् ...और पढ़ें

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद क्षेत्र स्थित जिंसी स्लाटर हाउस से लोड होकर मुंबई के रास्ते विदेश भेजे जा रहे 26 टन संदिग्ध मांस को पुलिस ने बुधवार देर रात जब्त किया। यह कार्रवाई हिंदू संगठनों की सूचना पर की गई। पुलिस ने कंटेनर से मांस के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे पुलिस मुख्यालय के सामने मांस से भरे कंटेनर को रोका गया। प्राथमिक पूछताछ में कंटेनर चालक ने इसमें भैंस का मांस होने का दावा किया और परिवहन से जुड़े सभी दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मांस के प्रकार की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल कंटेनर को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच अरेराहिल्स पुलिस कर रही है।

    जहांगीराबाद थाना प्रभारी मान सिंह ने बताया कि संदिग्ध मांस जिंसी स्लाटर हाउस से लोड किया गया था। कुल मात्रा 26 टन है। जांच प्रक्रिया पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता।

    विदेश भेजने की तैयारी, कंटेनर में लगा था रेफ्रिजरेशन सिस्टम

    हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के अनुसार, उन्हें पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक स्लाटर हाउस में संदिग्ध मांस को काटकर पैक किया जा रहा है और हैदराबाद-मुंबई के रास्ते विदेश भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर कार्यकर्ताओं ने कंटेनर को घेराबंदी कर रोका। उनका दावा है कि कंटेनर में रेफ्रिजरेशन सिस्टम लगा था, ताकि मांस को लंबी दूरी तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। बाहरी हिस्से में अन्य मांस और अंदर की ओर गोमांस होने की आशंका जताई गई है।

     meat container sample 2154

    पुलिस-प्रशासन पर उठे सवाल

    कार्रवाई के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाए। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया कि भोपाल में गोमांस तस्करी की घटनाएं सामने आती रहती हैं और पिछले दो महीनों में कई मामले संगठनों की सूचना पर ही पकड़े गए हैं। उन्होंने तस्करी पर सख्त निगरानी की मांग की।

    यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में 200 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, 30 घंटे तक दबा रहा चालक, GPS की वजह से बची जिंदगी

    फिलहाल, पूरे मामले में लैब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी।