Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CM Rise School: टूटने वाला है इंदौर का दो सौ साल पुराना हेलकरकालीन स्कूल, बनाई जाएगी बहुमंजिला इमारत

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 03:03 PM (IST)

    ब्रिटिश काल में शुरू हुए संयोगितागंज बालक हायर सेकंडरी स्कूल नंबर एक में कई बड़ी नामी हस्तियों ने शिक्षा ग्रहण की। इंदौर नगर निगम अब इस स्कूल को नए तरीके से बनाएगा। बता दें कि इस स्कूल का निर्माण कार्य भी शुरू हो चूका है।

    Hero Image
    टूटने वाला है इंदौर का दो सौ साल पुराना हेलकरकालीन स्कूल, फाईल फोटो

    इंदौर, जागरण डिजिटल डेस्क : ब्रिटिश काल में शुरू हुए संयोगितागंज बालक हायर सेकंडरी स्कूल नंबर एक में कई बड़ी नामी हस्तियों ने शिक्षा ग्रहण की। इंदौर नगर निगम अब इस स्कूल को नए तरीके से बनाएगा। बता दें कि इस स्कूल का निर्माण कार्य भी शुरू हो चूका है। इस दो सौ साल पुराने स्कूल को नए सिरे से बनाने के लिए पहले इसे जमींदोज किया जाएगा फिर नए आकार और तरीके से बनाया जाएगा। स्कूल में बच्चों के लिए खेल परिसर और मेस भी बनवाई जाएगी। सीएम राइज स्कूल को देखते हुए, नगर निगम ने इसकी तयारी शुरू कर दी है। इस स्कूल के निर्माण में तीन करोड़ रुपए खर्च किये गएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो चुका है स्कूल की जमीन का भूमीपूजन 

    बता दें कि करीब नौ माह पहले हेरिटेज श्रेणी में दर्ज संयोगितागंज स्कूल भवन के जीर्णोद्धार कार्य के लिए भूमिपूजन कृषि मंत्री कमल पटेल और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया था। शुरुआत में स्कूल के 10 कक्षाएं बंद की गई हैं। बता दें कि कार्य चला भी, लेकिन दो महीने बाद काम रुका है। अब फिर से पुराने भवन को जमींदोज कर मल्टीफ्लोर बिल्डिंग बनाने की तैयारी हो चुकी है। नगर निगम इस बहुमंजिला ईमारत में 17 कमरे बनाएगा, जहां विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी। बता दें कि यहां नौवी से 12वीं तक की कक्षाओं में 464 विद्यार्थी पढ़ते हैं। वर्त्तमान में आठ कमरों में यह कक्षाएं चल रही हैं।

    तीन करोड़ रुपये होंगे खर्च

    इस स्कूल में भवन बनाने के लिए तकरीबन तीन करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसका खाका नगर निगम ने तैयार किया है। वहीं हफ्ते भर में इसके टेंडर भी निकल जाएंगे। इस टेंडर में जीर्णोद्धार के पैसों को भी मिलाया जाएगा। बता दें कि इस स्कूल के उद्धार एक करोड़ नब्बे लाख रुपये में होना था, लेकिन इसमें से 10 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। बकाया पैसों को नए बनने वाले भवन के निर्माण में उपयोग किया जाएगा।

    लोगों को मिलेगी खेल सुविधा

    इस मल्टी फ्लोर बिल्डिंग में खेल संकुल भी बनाया जाएगा, जिसमें हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, बास्केटबॉल जैसे अनेक खेल खेल सकते हैं। स्कूल के वक्त विद्यार्थी इस संकूल का इस्तेमाल करेंगे और स्कूल बंद होने के बाद आमजन को यहां आकर खेलने को मिलेगा।

    MP Politics: कांग्रेस को मिला करारा झटका, कमलनाथ के करीबी नरेंद्र सलूजा ने ली भाजपा की सदस्यता

    Indore News: मंत्रियों और विधायकों को पहले भी धमका चुका कमल नाथ और राहुल गांधी को धमकी भरा पत्र लिखने वाला