कोकीन लेने के जुर्म में ब्रिटिश सेना से हो सकती है सिख जवान की छुट्टी

पिछले हफ्ते विंडसर स्थित विक्टोरिया बैरक में ड्रग्स टेस्ट में उनके साथ दो अन्य जवान पॉजिटिव पाए गए थे।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:53 PM (IST)
कोकीन लेने के जुर्म में ब्रिटिश सेना से हो सकती है सिख जवान की छुट्टी
कोकीन लेने के जुर्म में ब्रिटिश सेना से हो सकती है सिख जवान की छुट्टी
 लंदन, प्रेट्र। भारतीय मूल के 22 वर्षीय सिख जवान चरणप्रीत सिंह लाल को कोकीन के सेवन के जुर्म में ब्रिटिश सेना से निकाला जा सकता है। ब्रिटिश सेना की सबसे पुरानी रेजीमेंट 'कोल्डस्ट्रीम गा‌र्ड्स' के जवान चरणजीत ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 92वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित परेड में पगड़ी पहनकर इतिहास रचा था।

पंजाब में पैदा हुए चरणजीत बचपन में माता-पिता के साथ ब्रिटेन आ गए थे। 2016 में वह सेना में शामिल हुए थे। पिछले हफ्ते विंडसर स्थित विक्टोरिया बैरक में ड्रग्स टेस्ट में उनके साथ दो अन्य जवान पॉजिटिव पाए गए थे।

सेना के नियमों में क्लास ए ड्रग्स लेने के दोषी को पद से हटाने का प्रावधान है। चरणजीत को बर्खास्त करने का अंतिम फैसला कमांडिंग अधिकारी करेगें।

chat bot
आपका साथी