पाक का आरोप, भारत ने 192 जायरीनों को नहीं दिया वीजा

भारत की ओर से अंतिम समय में 192 जायरीनों का वीजा नहीं जारी करने से वे उर्स में नहीं शामिल हो सकेंगे।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 30 Dec 2017 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 31 Dec 2017 02:50 PM (IST)
पाक का आरोप, भारत ने 192 जायरीनों को नहीं दिया वीजा
पाक का आरोप, भारत ने 192 जायरीनों को नहीं दिया वीजा

इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान सरकार ने भारत पर आरोप मढ़ा है कि पाक के अकीदतमंदों को वीजा देने से इंकार कर दिया गया है। ये सभी एक से आठ जनवरी 2018 तक दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन औलिया के उर्स में शामिल होना चाहते थे।

भारत की ओर से अंतिम समय में 192 जायरीनों का वीजा नहीं जारी करने से वे उर्स में नहीं शामिल हो सकेंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि 1947 के भारत-पाक प्रोटोकॉल के मुताबिक दोनों देशों के लोग एक-दूसरे के यहां के धार्मिक स्थलों पर आना-जाना कर सकते हैं। इस द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन किए जाने से मानवाधिकार, धार्मिक आजादी और लोगों के एक-दूसरे से मिलने के क्रम में आई बाधा से दोनों देशों के बीच सामान्य हो रहे हालात प्रभावित होंगे।

यह भी पढ़ें: PoK के फिर लगे आजादी के नारे, कहा- 'हम इंसान हैं, जानवरों जैसा व्यवहार न करो'

chat bot
आपका साथी