पाकिस्तान का दावा- मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने का नहीं होगा नकारात्मक नतीजा

अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत असद मजीद खान ने कहा कि अमेरिका ने भी पाकिस्तान के नए रुख का स्वागत किया है। इसका पाकिस्तान पर कोई नकारात्मक नतीजा नहीं होगा।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2019 07:47 AM (IST)
पाकिस्तान का दावा- मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने का नहीं होगा नकारात्मक नतीजा
पाकिस्तान का दावा- मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने का नहीं होगा नकारात्मक नतीजा

इस्लामाबाद, प्रेट्र। अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के जैश-ए-मुहम्मद के सरगना अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने का कोई नकारात्मक नतीजा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ जारी प्रतिबद्धता ही नजर आती है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत असद मजीद खान ने कहा कि अमेरिका ने भी पाकिस्तान के नए रुख का स्वागत किया है। उन्होंने दावा किया कि इस कदम से पहले चीन और पाकिस्तान ने एक साथ मिलकर कश्मीर की आजादी की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि अजहर मसूद के मामले को अब कथित कश्मीरी आंदोलन से जोड़कर नहीं देखा जाएगा। लेकिन आतंकवाद के खिलाफ हमारी प्रतिबद्धता जारी है।

उल्लेखनीय है कि विगत बुधवार को संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी आतंकी अजहर मसूद को 'वैश्विक आतंकी' घोषित कर दिया है। इसके लिए चीन ने उसे काली सूची में डालने संबंधी अपनी रोक को हटा लिया था। चीन ने अपनी रोक फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका के प्रस्ताव के संबंध में हटा ली थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी