PAK PM इमरान के सरकारी आवास तक पहुंचा कोरोना, चार कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

पाकिस्तान में दूसरी बार प्रधानमंत्री इमरान खान के घर तक कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है। उनके घर प्रधानमंत्री आवास के 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

By Vinay TiwariEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 03:58 PM (IST)
PAK PM इमरान के सरकारी आवास तक पहुंचा कोरोना, चार कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव
PAK PM इमरान के सरकारी आवास तक पहुंचा कोरोना, चार कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। अब कोरोना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास के चार कर्मचारियों की अपनी चपेट में ले लिया है, इन चारों कर्मचारियों की कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

स्थानीय मीडिया और आइएएनएस एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि जिन चारों कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उन सभी को फिलहाल क्वारंटीन कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास में कोरोना के मरीज पाए जाने के बाद अब वहां पर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। यह दूसरी बार हुआ है जब प्रधानमंत्री आवास से कोरोना वायरस की खबर सामने आई है।

मालूम हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान से ईधी फाउंडेशन के प्रमुख फैसल एधी ने मुलाकात की थी, उस समय भी पीएम हाउस में कोरोना वायरस की रिपोर्ट आई थी। इमरान से मिलने वाले फैसल एधी की जब जांच हुई तो उनकी तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि इमरान खान भी कोरोना से संक्रमित हो गए होंगे, उनको भी अपनी जांच करानी चाहिए। तब इमरान खान का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

दरअसल प्रधानमंत्री आवास में इमरान खान का लोगों से मिलना-जुलना लगा रहता है। इस वजह से वहां पर पहले से ही एहतियात के लिेए तमाम कदम उठाए जाते रहते हैं, आवास को नियमित रूप से डिसइंफेक्ट किया जाता है। अब यहां चार कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद बाकी लोगों में दहशत बढ़ गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री के राजनैतिक सलाहकार

शहबाज गिल ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास ही नहीं, किसी भी महत्वपूर्ण स्थल के स्टाफ का टेस्ट नियमित रूप से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिन चार कर्मचारियों में कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, उनमें से कोई भी कर्मचारी बीते कुछ दिनों में किसी भी महत्वपूर्ण व्यक्ति के संपर्क में नहीं आया था।  

chat bot
आपका साथी