पाकिस्तान: विदेशों से लौटे नागरिकों में कोरोना के 379 नए मामले दर्ज

28 अप्रैल से 08 मई के बीच कोरोना संकट के चलते विभिन्न देशों में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए अपने देश वापस लाया गया था।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 09:34 AM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 09:34 AM (IST)
पाकिस्तान: विदेशों से लौटे नागरिकों में कोरोना के 379 नए मामले दर्ज
पाकिस्तान: विदेशों से लौटे नागरिकों में कोरोना के 379 नए मामले दर्ज

इस्लामाबाद, आइएएनएस। विदेशों से लौटे साढ़े तीन सौ से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। 28 अप्रैल से 08 मई के बीच कोरोना संकट के चलते विभिन्न देशों में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए अपने देश वापस लाया गया था। इस दौरान अपने देश वापस लौटे 379 नागरिकों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है।

अंग्रेजी अखबार द डॉन के मताबिक 28 अप्रैल से 08 मई के बीच 4,344 पाकिस्तानियों को स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए अपने देश वापस लाया गया था। वहीं आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 14 अप्रैल से 10 मई के बीच विभिन्न देशों में फंसे 7,756 पाकिस्तानी अपने वतन वापस आ चुके हैं, जिसके लिए 43 स्पेशल फ्लाइट्स भेजी गई थी।

पाकिस्तान वापस आने वाले लोगों में से 682 में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है, लेकिन इनमें से ज्यादातर को अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि दुबई से फैसलाबाद और मुल्तान पहुंचे 760 नागरिकों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। दुबई से ज्यादातर पाकिस्तानियों में कोरोना की पुष्टि की गई है। 1 मई को दुबई से मुल्तान लौटे 188 लोगों में से 63 का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। इसके साथ ही पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार 3 सौ 84 हो गई है और मौतों का आंकड़ा 761 हो चुका है।

दुनियाभर के करीब 200 देश इस घातक वायरस की चपेट मे हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 43 लाख से ज्यादा लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है जबकि 2 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु इस वायरस के कारण हो गई है। इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है जहां 13 लाख से ज्यादा आबादी इसकी चपेट में है और 84 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु इस वायरस की वजह से हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी