अफगानिस्तान ने कहाः शांति के लिए गंभीर नहीं है तालिबान

अफगानिस्तान के नेता अब्दुल्ला ने कहा कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए तालिबान गंभीर नहीं है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 03:37 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 03:37 PM (IST)
अफगानिस्तान ने कहाः शांति के लिए गंभीर नहीं है तालिबान
अफगानिस्तान ने कहाः शांति के लिए गंभीर नहीं है तालिबान

पेरिस, एएफपी। अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने फ्रांस में कहा कि युद्ध प्रभावित देश में शांति लाने के लिए अमेरिका ने नए सिरे से प्रयास शुरू किए हैं। इसके बावजूद तालिबान ने अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है जिससे लगे कि वह 17 साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए गंभीर है।

तीन दिन के दौरे पर फ्रांस पहुंचे अब्दुल्ला ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा, 'हाल में अंतराष्ट्रीय समुदाय और खासतौर पर अमेरिका की ओर से नए सिरे से प्रयास शुरू किए गए। हमें समय से पहले किसी निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि अभी तक का हमारा अनुभव रहा है कि उन्होंने (तालिबान) शांति वार्ता को गंभीरता से लेने का कोई इरादा जाहिर नहीं किया है।'

अब्दुल्ला का यह बयान मंगलवार को काबुल में हुए एक आतंकी हमले के बाद आया है। एक धार्मिक कार्यक्रम को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में 55 लोग मारे गए थे। इस हमले से कुछ दिन पहले कतर में अमेरिकी राजनयिक और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई थी।

chat bot
आपका साथी