सुषमा स्वराज ने रूस के उपप्रधानमंत्री यूरी बोरीसॉव से की मुलाकात

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को रूस के उपप्रधानमंत्री यूरी बोरीसॉव से मुलाकात की।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 03:29 PM (IST)
सुषमा स्वराज ने रूस के उपप्रधानमंत्री यूरी बोरीसॉव से की मुलाकात
सुषमा स्वराज ने रूस के उपप्रधानमंत्री यूरी बोरीसॉव से की मुलाकात

अशगाबत, प्रेट्र। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को रूस के उपप्रधानमंत्री यूरी बोरीसॉव से मुलाकात की। बता दें कि विदेश मंत्री रूस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को रूस जाते समय कुछ समय के लिए तुर्कमेनिस्तान में रुकीं थी और यहां अपने समकक्ष राशिद मेरेदोव के साथ द्विपक्षीय हितों के मसले पर बातचीत की थी।

मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, अशगाबत हवाई अड्डे पर सुषमा स्वराज का स्वागत स्वयं मेरेदोव ने किया था। संक्षिप्त ठहराव के बाद विदेश मंत्री भारत-रूस तकनीकी और आर्थिक सहयोग पर अंतर सरकारी आयोग (आइआरआइजीसी-टीईसी) की 23वीं बैठक के लिए रूस की राजधानी मास्को पहुंची थीं। पिछले 11 महीनों में सुषमा स्वराज की यह तीसरी रूस यात्रा है।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आइआरआइजीसी-टीईसी की बैठक हर साल होती है और इसमें द्विपक्षीय व्यापार, निवेश, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और आपसी हितों के अन्य मसलों पर द्विपक्षीय सहयोग के कार्यो की समीक्षा की जाती है।

विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा के बाद आयोग नीतिगत सिफारिशें और संबंधित क्षेत्रों को निर्देश देगा। मालूम हो कि आइआरआइजीसी-टीईसी की पिछली बैठक पिछले साल दिसंबर में नई दिल्ली में हुई थी।

chat bot
आपका साथी