South Korea Coronavirus Updates: दक्षिण कोरिया में दर्ज हुए नए 266 नए मामले, जानें कुल संक्रमित और मौत आंकड़ा

दक्षिण कोरिया में सोमवार को 266 नए कोरोना वायरस मामलों सामने आए हैं। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17665 हो गया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 09:55 AM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 09:55 AM (IST)
South Korea Coronavirus Updates: दक्षिण कोरिया में दर्ज हुए नए 266 नए मामले, जानें कुल संक्रमित और मौत आंकड़ा
South Korea Coronavirus Updates: दक्षिण कोरिया में दर्ज हुए नए 266 नए मामले, जानें कुल संक्रमित और मौत आंकड़ा

सियोल,आइएएनएस। दक्षिण कोरिया में सोमवार को 266 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,665 हो गया है। देश में प्रत्येक दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। देश में मौत का आंकड़ा 309 तक पहुंच गई है। चीन के वुहान से फैले धातक वायरस से दक्षिण कोरिया के साथ-साथ दुनिया में ताकतवर देश भी परेशान है। 

297 मामले राजधानी सियोल से

इन नए मामलों में से 297 मामले सियोल महानगरीय क्षेत्र में सामने आए हैं। इसके अलावा बुसान, ग्वांगजू, दाएजियोन और दाएगू जैसे देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी मामले सामने आए हैं।

बड़े समारोहों पर लगा प्रतिबंध

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन ने बड़े समारोहों पर प्रतिबंध लगा रखा है। वहीं सैर स्थलों, समुद्र तटों और गिरजाघरों को बंद कर दिया है और पेशेवर खेल आयोजनों में लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। बता दें  कि लगातार तीसरे दिन देश में संक्रमण के 300 से अधिक मामले सामने आए हैं।

वैश्विक स्तर पर इस वक्त कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अबतक दुनिया में 2 करोड़ 33 लाख 9 हजार के पार मामले पहुंच गए हैं वहीं मौत का आंकड़ा 8 लाख 6 हजार के पार पहुंच गया है।  दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है। 

अकेले अमेरिका में इस वक्त संक्रमितों का आंकड़ा 57 लाख 13 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं मरनेवालों की संख्या 1 लाख 76 हजार के पार पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर संक्रमित देश ब्राजील है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 36 लाख ह5 हजार के पार संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 1 लाख 14 हजार के पार पहुंच गया है। तीसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 31 लाख के पार पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 57 हजार के पार पहुंच गया है।

चौथे नंबर पर संक्रमित रूस है। यहां पर 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख 56 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं पाचंवे नंबर पर संक्रमित देश साउथ अफ्रीका है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख 9 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 13 हजार के पार पहुंच गया है। 

chat bot
आपका साथी