जर्मनी: अमेजन के Twitch प्‍लेटफार्म पर गोलीबारी की घटना का वीडियो, खुद हमलावर ने किया था शूट

हमलावर ने गोलीबारी की घटना का लाइवस्‍ट्रीमिंग अमेजन के Twitch सर्विस के जरिए किया। इस घटना में दो की मौत हो गई है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 09:26 AM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 10:09 AM (IST)
जर्मनी: अमेजन के Twitch प्‍लेटफार्म पर गोलीबारी की घटना का वीडियो, खुद हमलावर ने किया था शूट
जर्मनी: अमेजन के Twitch प्‍लेटफार्म पर गोलीबारी की घटना का वीडियो, खुद हमलावर ने किया था शूट

बर्लिन, एएनआइ। अमेजन के ट्वीच सर्विस जर्मनी में हुई गोलीबारी की घटना का वीडियो लाइवस्‍ट्रीम किया गया। हालांक‍ि वीडियो के पोस्‍ट होने के आधे घंटे बाद ही ट्वीच ने इसे हटा लिया। कुल 35 मिनट के इस वीडियो को खुद हमलावर ने शूट किया। इस बात की पुष्टि कंपनी ने की।

जर्मन पुलिस ने बताया कि हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। इसमें से एक चर्च में और एक एक कबाब की दुकान में मारा गया। ट्वीच के प्रवक्‍ता ने पीडि़तों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा, 'इस घटना से हम सदमे में हैं।'

हिंसक घटना को ब्रॉडकास्‍ट करने वाला अमेजन का ट्वीच सर्विस वीडियो गेम्‍स को देखने व इसके स्‍ट्रीमिंग के लिए लोकप्रिय है। सर्विस के प्रवक्‍ता ने बताया, 'ट्वीच प्‍लेटफार्म इस तरह की गतिविध‍ियों के विरु द्ध है, और इसपर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। इस कंटेंट को तुरंत हटा दिया गया है।  हम ऐसे किसी अकाउंट को स्‍थायी रूप से हटा देंगे जो आपत्तिजनक या हिंसक कंटेंट पोस्‍ट करेगा।' करीब 35 मिनट लंबे इस वीडियो में एक शख्‍स गोलीबारी करता देखा गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वीडियो में हमलावर स्‍पीच भी दे रहा है। वह यहुदियों के खिलाफ बोल रहा है।  

ट्वीच ने बताया क‍ि इस वीडियो को डालने के बाद आधे घंटे के अंदर 2,200 बार देखा  गया।  बता दें क‍ि ट्वीच के प्‍लेटफार्म से इस वीडियो को हटा दिया गया। 

 हिंसक घटना को ब्रॉडकास्‍ट करने वाला अमेजन का ट्वीच सर्विस वीडियो गेम्‍स को देखने व इसके स्‍ट्रीमिंग के लिए लोकप्रिय है। सर्विस के प्रवक्‍ता ने बताया, 'ट्वीच प्‍लेटफार्म इस तरह की गतिविध‍ियों के विरु द्ध है, और इसपर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। इस कंटेंट को तुरंत हटा दिया गया है।  हम ऐसे किसी अकाउंट को स्‍थायी रूप से हटा देंगे जो आपत्तिजनक या हिंसक कंटेंट पोस्‍ट करेगा।' करीब 35 मिनट लंबे इस वीडियो में एक शख्‍स गोलीबारी करता देखा गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वीडियो में हमलावर स्‍पीच भी दे रहा है। वह यहुदियों के खिलाफ बोल रहा है।  

ट्वीच ने बताया क‍ि इस वीडियो को डालने के बाद आधे घंटे के अंदर 2,200 बार देखा  गया।  बता दें क‍ि ट्वीच के प्‍लेटफार्म से इस वीडियो को हटा दिया गया। 

वीडियो की पहली लिंक सुबह 11.30 बजे  के करीब  सामने आई। कुछ मिनटों बाद ही कई यूजर्स ने इस वीडियो को ट्वीच से सेव कर लिया और यह टेलीग्राम पर भी वायरल हो गई। 9 अक्‍टूबर को जर्मनी में हुए गोलीबारी के इस वीडियो में सड़क पर एक शव दिख रहा है। 

इससे पहले मार्च में फेसबुक पर न्‍यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च में हुए हमले की घटना को लाइव स्‍ट्रीम किया गया था। 

यह भी पढ़ें: 9 अक्टूबर : पाकिस्तान में कट्टरता का गवाह, मलाला यूसुफजई को मारी गई थी गोली 

यह भी पढ़ें: Shootout in US: कंसास शहर के बार में अंधाधुंध गोलीबारी, 4 लोगों की मौत; कई घायल

chat bot
आपका साथी