स्‍वच्‍छता का संदेश देंगे कौए, यहां दी जा रही कूड़ा-कचड़ा उठाने की ट्रेनिंग

लोगों द्वारा पार्क में फेंके गए सिगरेट के टुकड़ों समेत अन्‍य कचड़े को चुन-चुन कर प्रशिक्षित कौए हटा देंगे।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 11:20 AM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 12:07 PM (IST)
स्‍वच्‍छता का संदेश देंगे कौए, यहां दी जा रही कूड़ा-कचड़ा उठाने की ट्रेनिंग
स्‍वच्‍छता का संदेश देंगे कौए, यहां दी जा रही कूड़ा-कचड़ा उठाने की ट्रेनिंग

पेरिस (एएफपी)। फ्रांस के ऐतिहासिक थीम पार्क में कचड़े की सफाई करने के लिए इंसानों की जगह कौओं को प्रशिक्षित किया गया है। पार्क के अध्‍यक्ष ने बताया कि 6 कौओं को इस बात के लिए ट्रेनिंग दी जा चुकी है। ये कौए पार्क में लोगों द्वारा फेंके गए सिगरेट के टुकड़ों समेत अन्‍य कचड़े को चुन-चुन कर हटा देंगे।

प्‍यू डू फोउ पार्क के निकोलस डे विलियर्स ने बताया, ‘इस काम के बदले इन पक्षियों को खाना दिया जाएगा, ताकि इन्‍हें इस काम के लिए प्रोत्‍साहित किया जा सके। इसके पीछे केवल सफाई और स्‍वच्‍छता ही एकमात्र उद्देश्‍य नहीं है बल्‍कि यह भी दिखाना है कि प्रकृति खुद ही हमें पर्यावरण का ध्‍यान रखना सिखाती है।’

विलियर्स ने आगे बताया कि इन्‍हीं कौओं में से रुक्‍स, कैरियन, जैकडॉ और रैवन कौए विशेष अहमियत रखते हैं और सही परिस्‍थिति में मनुष्‍यों के साथ बातचीत पसंद करते हैं और खेल-खेल में रिश्‍ते स्‍थापित कर लेते हैं। फ्रांस का यह पार्क बेहतर रख-रखाव के लिए जाना जाता है और यहां हर साल 22 लाख से अधिक पर्यटक आते हैं।

chat bot
आपका साथी