पुलवामा आतंकी हमला व UNSC में स्‍थाई सदस्‍यता को लेकर में भारत को मिला बोलीविया का साथ

। दोनों देशों ने आतंकवाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और जलवायु परिवर्तन पर अपना ध्‍यान केंद्रीत किया।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 08:39 AM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 01:42 PM (IST)
पुलवामा आतंकी हमला व UNSC में स्‍थाई सदस्‍यता को लेकर में भारत को मिला बोलीविया का साथ
पुलवामा आतंकी हमला व UNSC में स्‍थाई सदस्‍यता को लेकर में भारत को मिला बोलीविया का साथ

सूक्रे, एजेंसी। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में बोलीविया की राजधानी सूक्रे में हैं। यहां उनकी अपने समकक्ष इवो मोरालेस के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई। दोनों देशों ने आतंकवाद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और जलवायु परिवर्तन पर अपना ध्‍यान केंद्रीत किया।
एमइए में पूर्वी माममों की सचिव विजय ठाकुर सिंह राष्‍ट्रपति कोविंद के साथ बोलीविया की यात्रा पर हैं। उन्‍होंने कहा कि दोनों देश इस बात पर एक मत हैं कि संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद का वर्तमान स्‍वरूप 21वीं सदी की वास्‍तविकताओं के अनुरूप नहीं है। बोलीविया के राष्‍ट्रपति इवो मोरालेस ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्‍थायी सदस्‍यता की मांग का पुरजोर समर्थन किया।

विजय ठाकुर ने कहा कि बोलीविया के राष्‍ट्रपति ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की। इवो ने कहा कि सीमा पार से आतंकवाद बेहद खतरनाक है। उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद का किसी रूप में समर्थन नहीं किया जा सकता है। यह पूरी मानवाता के लिए खतरा हैं। दोनों देशों ने आंतकवाद पर एक व्‍यापक सम्‍मेलन की वकालत की। 

Secy(East)MEA: There was acknowledgement that current membership of UNSC is not reflective of realities of 21st century&Pres Evo Morales expressed full understanding of India's aspiration to be a member of UNSC. He extended support for India's membership as a non-permanent member pic.twitter.com/ulKaAg8Au6

— ANI (@ANI) March 30, 2019



बोलीविया और भारत ने आठ एमओयू पर हस्‍ताक्षर किए। सुक्रे में दोनों देशों के बीच संस्‍कृतिक आदान प्रदान, राजनयिकों के लिए वीजा माफी, भूविज्ञान और खनिज संसाधन, अतंरिक्ष, पारंपरिक चिकित्‍सा, आईटी केंद्रों की स्‍थापना एवं रेल परियोजनाओं पर समझौता हुआ। बोलीविया में उनके समकक्ष मोरालेस ने राष्‍ट्रपति कोविंद को यहां के सर्वोच्‍च राजकीय सम्‍मान बोलीविया- कोंडोर डी लॉस एंडिस एन एन ग्रेडो डी ग्रान कॉलर से नवाजा।

इसके पूर्व उनकी सांताक्रूज के वीरू वीरू हवाई अड्डे पर कोविंद और उनके साथ यात्रा पर गईं उनकी पत्‍नी सविता कोविंद का बोलीविया में उनके समकक्ष इवो मोरालेस समेत तमाम गणमान्‍य लोगों ने उनका स्‍वागत किया। हवाई अड्डे पर उन्‍हें सम्‍मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद सोमवार को क्रोएशिया, बोलीविया और चिली की राजकीय यात्रा पर रवाना हुए थे। बता दें कि वह क्रोएशिया और बोलीविया की यात्रा करने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति हैं। राष्‍ट्रपति इन देशों को नेताओं से मुलाकात कर व्‍यापार, निवेश तथा नवीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में संबंध मज‍बूत बनाने पर वार्ता करेंगे।

chat bot
आपका साथी